Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

सलमान खान के इस बयान पर मच गया बवाल

salman khan

बॉलीवुड केे सुपरस्‍टार सलमान खान अपने आने वाली फिल्‍म सुल्‍तान को लेकर चर्चाओ मेे है। इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सलमान की इस फिल्‍म्‍ा को ईद के अवसर पर रिलीज किया जाना है।

सलमान खान आजकल अपनी फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर बेहद ज्‍यादा व्‍यस्‍त हैंं। अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के एक कार्यक्रम में कही गई एक बात की वजह से अब वो विवादो में भी आ गये है। स्‍पॉट वाॅॅय डॉट काॅॅम को दिये एक इंटरव्‍यू के दौरान जब उनसे सुल्‍तान की शूंंटिग के बारे में पूछा गया तो उन्‍होने कहा कि इस फिल्‍म के कई सीन्‍स को शूट करने के बाद उन्‍हे ऐसा लगा कि उनके साथ किसी ने रेप कर दिया है।

सलमान के अनुसार उन्‍हे सुल्‍तान बनने केे लिए लगभग 6 घन्‍टेे तक ट्रेनिग करनी पड़ती थी फिर रिंंग के अन्‍दर धूल में शूंंटिग करना, एक सीन देने के दोबारा उसी धूूल मिट्टी में जाकर फिर शू‍ंंटिग करना, ये सब करने के बाद उन्‍हे ऐसा लगता था जैसा रेप होने के बाद एक रेप विक्टिम को लगता है।

बॉलीवुड सुपरस्‍टार के इस बयान के बाद नेशनल वुमन कमीशन की अध्‍यक्ष ललिता मंंगलम ने कहा है कि आयोग ने सलमान खान को एक चिट्टी लिखी है जिसमें उनसे पूछा गया है कि उन्‍होने इस तरह का बयान क्‍याेे दिया। अगर आयोग उनकेे जवाब से संंतुष्टि नही होता है तो सलमान के खिलाफ आगे समन भी जारी किया जा सकता है।

नेशनल वुमन कमीशन की अध्‍यक्ष ललिता मंगलम के अलावा बीजेपी की नेता शायना एनसी ने भी सलमान खान के इस बयान की कड़ी आलोचना की हैै। उनहोने कहा कि सलमान खान को अपने इस बयान की वजह से देशवासियों से माफी मांंगनी चाहिए।

इसे भी देखे-वीडियों: खेत में जाकर सलमान खान ने अनुष्का के साथ                    मिलकर तोड़े टमाटर और चूसा गन्‍ना

                 सुल्तान ने कहा: शुक्रिया सीएम साहब!

Related posts

Bollywood seen happy and all praise on SC’s Triple Talaq verdict !

Minni Dixit
8 years ago

Salman Khan has no time for Dabangg 3, film postponed!!

Neetu Yadav
7 years ago

Twinkle Khanna receives FLO Icon Award for Excellence award

Ketki Chaturvedi
7 years ago
Exit mobile version