सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी लूलिया वन्तुर ब्रेकअप होने के बाद भी ख़बरों में बनी रहती है. हालांकि अभी तक दोनों ने ही इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उन दोनों का ब्रेकअप हो चूका है क्योंकि अक्सर सलमान के घर पार्टी में लूलिया वन्तुर नज़र आती है.

लूलिया ने गाया गाना :

  • लूलिया ने अभी हाल ही में एक फिल्म में गाना गाया था.
  • उसके बाद कल रात लूलिया ने एक चैरिटी शो पर सलमान खान की फिल्म का ‘मैं हूं हीरो तेरा’ गाना गाया.
  • उनके गाने के बाद तो जैसे सभी उनकी आवाज़ के दिवाने हो गए.
  • आपको बता दे लूलिया एक्टिंग के सिंगिंग भी करती है.

https://twitter.com/AkaJuhi/status/836191527281946624

  • उन्होंने अब तक कई फिल्मों में गाना गाया है जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद करते है.
  • चैरिटी शो में लूलिया ने ब्लैक कलर का खूबसूरत सा गाउन पहना हुआ था.
  • उस गाउन में लूलिया बेहद खूबसूरत लग रही थी.

  • अभी हाल ही में सलमान खान की पार्टी में लूलिया उनके साथ नज़र आई.
  • सलमान खान का रिलेशनशिप लूलिया के साथ बहुत समय तक चला.
  • एक इंटरव्यू में सलमान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम अच्छे दोस्त है.

यह भी पढ़ें : ऑस्कर में आकर्षण के केंद्र बना भारत का सनी पवार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें