‘सरबजीत’ की स्टार कास्ट आज राजधानी में, प्रमोशनल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत!
Divyang Dixit
Sarabjit Movie
बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ की स्टार कास्ट आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी।
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी होंगे साथ:
बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ कि स्टार कास्ट आज राजधानी लखनऊ में होगी।
फिल्म कि स्टार कास्ट में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, एक्टर दर्शन कुमार, डायरेक्टर ओमंग कुमार, एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और प्रोड्यूसर संदीप सिंह शामिल होंगे।
फिल्म की स्टार कास्ट राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित सिनेपोलिस सिनेप्लेक्स में आयेंगे।
फिल्म प्रमोशन का यह कर्यक्रम दोपहर 1 से शुरू होगा।
भारतीय कैदी पर आधारित है कहानी:
बॉलीवुड की आने वाली मूवी सरबजीत एक भारतीय कैदी की कहानी है, जिसमें सरबजीत को पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़ लिया जाता है।
उन्हें तरह तरह कि यातनाएं दी जाती हैं।
यह कहानी उनके जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म में सरबजीत की भूमिका रणदीप हुड्डा ने निभाई है।
फिल्म में सरबजीत की पत्नी कि भूमिका ऐश्वर्या राय ने की है।
यह मूवी आगामी 20 मई, 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।