Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने तोड़ा ‘दंगल’ का रिकॉर्ड : China box office

dangal and secret superstar

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की तारीफ नहीं बटोरी थीं कि अब आमिर की ही फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने ‘दंगल’ को भी पछाड़ते हुए उसका रिकॉर्ड तोड़ दिया। खासतौर पर चीन में आमिर की फैनफॉलोइंग इन दिनों  बढ़ती ही जा रहा है। इस शुक्रवार 19 जनवरी को चीन में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सीकेट सुपरस्टार’ ने पहले ही दिन ‘दंगल’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में रिलीज़ होने वाली इंडियन फिल्मों में से अब पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

dangal and secret superstar2
dangal and secret superstar2

‘सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले ही दिन चीन के बॉक्स ऑफिस पर 6.79 लाख डॉलर यानि 43.35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस कमाई के साथ इस फिल्म ने ‘दंगल’ और ‘पीके’ की पहले दिन की कमाई को कोसो दूर छोड़ दिया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई की चर्चा तरते हुए आंकड़े ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के ज़रिए सभी के साथ इस बात को साझा किया है।

ट्रेड ऐनेलेसि्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी:

 

चीन में भी झाया सीक्रेट सुपरस्टार का जादू

इन आंकड़ों को देखके ये साफ ज़ाहिर होता है कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने न सिर्फ ‘दंगल’ के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि करीब तीन गुना ज़्यादा कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया है। ज़ाहिर है कि, पहले दिन की ऐसी धमाकेदार कमाई को देखने के बाद अब वीकेंड पर इस फिल्म के चीन में बॉक्स ऑफिस धमाल को देखने के लिए आमिर के फैंस काफी उत्साहित नज़र आने वाले हैं।

zaira khan in dangal and secrete superstar

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में आमिर खान के साथ ज़ायरा वसीम भी अहम किर्दार में नज़र आईं हैं। कमाल की बात ये है, कि फिल्म ‘दंगल’ में भी आमिर के साथ ज़ायरा अहम भूमिका में दिखी थीं। ‘दंगल’ में ज़ायरा गीता फोगाट के बचपन के किर्दार में नज़र आईं थीं।

 

ये भी पढ़े : छि‍पकली खाने की कोशि‍श करती राधिका आप्टे

Related posts

Confirmed! Kareena Kapoor in Karan Johar’s Next film with Akshay Kumar

Yogita
7 years ago

What made “Mubarakan” team cancel the shoot with Kapil?

Minni Dixit
8 years ago

मलिक्का शेरावत के घर आया नन्हा मेहमान!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version