शाहरुख़ खान की अभी हाल ही में फिल्म रईस रिलीज़ हुई है. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन किया जिसे शाहरुख़ खान बहुत खुश है. कुछ दिनों पहले खबरे आ रही थी कि शाहरुख़ खान जल्द ही बाहुबली-2 में कैमियो रोल निभाएंगे लेकिन इस बात को फिल्म निर्देशक ने सिर्फ एक अफवाह बताया है.
सोशल मीडिया पर किया शेयर :
- खबरे आई थी कि शाहरुख़ खान बाहुबली-2 में कैमियो रोल करते नज़र आयेंगे.
- फिल्म के निर्देशक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो इस फिल्म में नज़र नही आयेंगे.
- उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भी कहा कि हमे बहुत अच्छा लगता अगर शाहरुख़ इस फिल्म में होते तो लेकिन नही है.
- इससे पहले इस बारे में जो भी खबरे आई है वो सिर्फ एक अफवाह है.
We would have loved to have @iamsrk in our movie ! Who wouldn't ? But unfortunately it's a rumour! Not true ! #Baahubali2
— Baahubali (@BaahubaliMovie) February 14, 2017
- उनकी इस बात से शायद अब शाहरुख़ के फैन्स उदास हो जायेंगे.
- आपको बता दे कि शाहरुख़ खान कि जल्द ही फिल्म रहनुमा आने वाली है.
- बाहुबली-2 का इंतज़ार हर कोई कर रहा है.
- इसका कारण है इस फिल्म में पता चलेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.
- बता दे कि इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में है.
यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन स्पेशल: पांच मशहूर टीवी स्टार्स और उनके फर्स्ट क्रश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें