बॉलीवुड डाएरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित फिल्म मुक्केबाज़ ने बॉक्सऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इस फिल्म के साथ अनुराग कश्यप का नया पंच बड़े पर्दे पर आ चुका है। इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने अनुराग ने बॉलीवुड के किंग खान के बारे में भी काफी कुछ बताया है। उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने अब तक किंग खान के साथ काम क्यों नहीं किया? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री को तब तक अलविदा नहीं कहेंगे जब तक वो शाहरुख खान के साथ फिल्म नहीं बना लेते है।

anurag kashyap
anurag kashyap

शाहरुख थें यूनिवर्सिटी में अनुराग के सीनियर

अनुराग ने इस बारे में चर्चा करते हुए आगे कहा कि वो शाहरुख के आगे कभी भी ऊंची आवाज़ में बात नहीं कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि, “मैं दुनिया के किसी भी इंसान के साथ लड़ाई कर सकता हूं लेकिन शाहरुख खान के साथ नहीं। अगर वो कभी मेरे ऊपर चिल्ला भी दें तो मैं चुपचाप अकेले बैठकर रो लूंगा लेकिन उन्हें कभी कुछ नहीं कहूंगा। मैं उनकी बहुत इज्ज़त करता हूं। शाहरुख खान यूनिवर्सिटी के दिनों से मेरे सीनियर हैं। वो हमेशा एक बड़े भाई की तरह मेरी मदद करते रहे हैं”।

anurag and shahukh 2
anurag and shahukh 2

शाहरुख को साइन किए बिना इंडस्ट्री नहीं छोड़ूंगा: अनुराग

एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया है कि, ‘शाहरुख खान और वो फिल्म नो-स्मोकिंग में साथ काम करने वाले थे लेकिन बाद में कुछ वजहों के चलते यह फिल्म जॉन अब्राहम के पास चली गई।’ अनुराग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ‘हम लोग एक-दूसरे के साथ जरूर काम करेंगे। ज़ाहिर है कि अनुराग का अंदाज़ शाहरुख को ज़रूर लुभाएगा। अनुराग शाहरुख के साथ एल्विन कालीचरण नाम की फिल्म बनाना चाहते है इसकी चर्चा वो काफी  दिनों से कर रहे हैं लेकिन शाहरुख के पास शायद टाईम नही,शाहरुख को साईन करने के लिए अभी अनुराग को और इंतजार करना पड़ेगा.

anurag kushyup 3
anurag kushyup 3

 

ये भी पढ़ें: फुल-एंटरटेनमेंट पैकेज है ‘दिल जंगली’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें