हिन्दी सिनेमा में शिल्पा शेेट्टी का नाम उन अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शामिल किया जाता है जिन्होंंने अपने प्रतिभा के दम पर अपने आप को उस मुकाम पर पहुचाया है जहां पर पहुंचने का सपना फिल्मी दुनिया में आने वाली हर मॉडल का होता है। शिल्पा ने अपने कैरियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की।
मॉडलिग के क्षेत्र में नाम कमाने के बाद जब उन्होने अपनी पहली फिल्म बाजीगर में काम किया तो इस फिल्म में उनका किरदार काफी छाेेटा था। 1993 में आई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। वैसे तो इस फिल्म के हिट होने का सबसे ज्यादा फायदा शाहरूख खान को हुआ लेकिन शिल्पा शेट्टी ने भी इस फिल्म में अपनी मासूमियत की वजह से सबको प्रभावित किया।
‘मै खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में चर्चा में आयीं
- 90 के दशक में बाजीगर के बाद उन्होने कई फिल्मों में काम किया। उनकी दूसरी फिल्म ‘मै खिलाड़ी तू अनाड़ी’ थी।
- इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के अपोजिट दिखाई दींं थी।
- अपने कैरियर के शुरूआत में ही कई फिल्म निर्माता उनको अपनी फिल्मों में लेने की इच्छा जताने लगे।
- 1994 के बाद उन्हे एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी।
- 1994 से लेकर 2000 तक उनकी जो फिल्में आई उन फिल्मों में आग, हथकड़ी, गैम्बलर,छोटेे सरकार, जमीर आदि प्रमुख फिल्में थी।
90 के दौर के बाद भी उनका फिल्मों मे आने का सिलसिला लगातार चलता रहा। फिल्मी दुनिया की वजह से भारत में ताेे वो काफी फेमस हो चुकी थी। लेकिन देश के बाहर उनकी कोई खास पहचान नही थी। इस कमी को भी पूरा करते हुए शिल्पा ने 2007 में बिग ब्रेदर 5 में काम किया। इस रियालिटी शो ने जेड गुडी ने उनके ऊपर नस्लीय टिप्पणी भी की। इस शो ने शिल्पा शेेट्टी की शख्सियत को काफी बुलन्द कर दिया।
शिल्पा ने 22 नंवबर 2009 को देश के एक बड़े कारोबारी राज कुद्रा के साथ शादी कर ली। आज उनका एक बेटा है जिसकी उम्र 4 साल है।
इसे भी पढ़े-बॉलीवुड बिग बॉस 10 में नज़र आ सकती है ये पाकिस्तानी पूनम पांडे