लखनऊ में शिव सेना उत्तर प्रदेश ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित नॉवेल्टी सिनेमा के बाहर आमिर खान की फिल्म दंगल का विरोध करते हुए पोस्टर जलाये. इस दौरान शिव सैनिकों ने जोरदार नारेबाजी भी की। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराकर वापस भेज दिया। शिव सैनिकों ने दंगल का विरोध करने और फिल्म न देखने की लोगों से अपील की है।
शिवसेना कर रही आमिर का विरोध :
- शिवसेना लखनऊ महानगर के प्रमुख अभिषेक अग्निहोत्री ने कहा कि दंगल फिल्म रिलीज होने से पहले आमिर खान ने एक बेतुका बयान दिया था.
- कि ‘देश में भय का माहौल है’ उनके इस बयान का शिवसेना पुरजोर विरोध कर रही है.
- वह देश के लोगों से अपील करती है कि ऐसे कलाकार की फिल्म का बहिष्कार करें.
https://www.youtube.com/watch?v=P5iMtnWThTE&feature=youtu.be
- जिस कलाकार को देश का माहौल ही उसके प्रति अनुकूल नहीं लगता है.
- ऐसे कलाकारों की फिल्म पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश में ही रिलीज होनी चाहिए.
- जहां उन्हें अनुकूल माहौल मिल सके.
- आमिर खान को भूल जाना चाहिए के वह एक कलाकार हैं.
- उन्हें दायरे में रहकर काम करना चाहिए.
- ऐसे बयान देकर वह देश की अखंडता व को छति पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
- जो कि देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
- इसलिए तत्काल देश की जनता से उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
- प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे.