हमेशा ही अपने विवादित बयानों से ख़बरों में बनी रहने वाली शोभा डे ने फिर से एक विवादित बयान दिया है लेकिन इस बार उनका यह बयान कही उन पर ही उल्टा प्रभाव न डाल दे. इस बार उन्होंने लॉस एंजिलीस में हुए 89वां अकैडमी अवार्ड्स समारोह पर विवादित बयान दिया है.
ऑस्कर पर दिया यह बयान :
- सुबह हुए ऑस्कर अवार्ड शो में महेरशला अली को अवार्ड मिला.
- अभिनेता महेरशला अली को बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टटिंग के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
- उन्हें यह अवार्ड उनकी फिल्म ‘मूनलाइट’ के लिए मिला है.
Can we please stop repeating, "First Muslim to win an Oscar for acting???"' Why not also add , "95th Jew…950th Christian…3rd Hindu?"
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 27, 2017
- इस पर शोभा ने कहा कि क्या हम बार बार ये कहना बंद करेंगे कि पहले मुस्लिम को उनकी एक्टिंग के लिए ऑस्कर मिला, हम ये क्यों नहीं कह सकते है कि 95 जीयू, 950 क्रिस्चन, 3 हिन्दू.
- इतना ही नहीं उन्होंने इससे पहले अभी एक और बयान दिया है.
- शोभा ने कहा कि क्या ओस्कार्स सिर्फ गलतियों के लिए है, हमें ख़ुशी सेलिब्रेट करनी चाहिए.
Are the Oscars just about blunders? Come on. Celebrate winners!!!!
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 27, 2017
- अब यह देखना होगा कि शोभा के इस बयान पर महेरशला अली अपनी क्या प्रतिक्रिया जाहिर करते है.
- आपको बता दे कि इस अवार्ड शो में प्रियंका चोपड़ा, देव पटेल और दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई.
यह भी पढ़ें : पहली बार मिला मुस्लिम अभिनेता को मिला ऑस्कर!