करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर उस समय विवाद शुरू हुआ.जब आतंकियों द्वारा सेना के अधिकारियों पर हमला किया गया था.यह हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया था. तभी से एमएनएस ने पाक कलाकारों का फिल्म में काम करने को लेकर विरोध करना शुरू किए था. जिसमें करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर रहें पाक कलाकार फवाद खान को पाकिस्तान वापस जाना पड़ा था और फवाद की वजह से इस फिल्म में भी काफी रुकावटें आई हैं.
एमएनएस की गुंडागर्दी को मिला मुंहतोड़ जवाब :
- सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व सैन्यकर्मी ने एमएनएस को लेकर अपनी नाराज़गी जताई है.
- सेना के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि फिल्म के मुद्दे को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए.
- पाक कलाकारों को फिल्म में काम देने वालें निर्मातों से एमएनएस ने 5 करोड़ रूपए जमा करने की मांग की है.
- जिससे सेना के वरिष्ठ अधिकारी एमएनएस से काफी नाराज़ हैं.
- ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को रिलीज़ करने की अनुमति तब मिली जब फिल्म निर्माताओं ने राज ठाकरे की तीनों शर्तें मान ली.
- जिसमें राज ठाकरे ने फिल्म निर्माताओं से सेना कल्याण कोष में 5 करोड़ रूपए जमा करने की मांग की थी.
यह भी पढ़े :आज है बॉलीवुड के ‘बाहुबली’ प्रभास का जन्मदिन !
- जिस पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने एमएनएस को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
- सभी योगदान स्वेच्छा से किये जानें चाहिए जबरदस्ती किसी से वसूली नही की जानी चाहिए.
- हम चाहते हैं कि लोग अपनी ख़ुशी से योगदान करें ना की किसी के दबाव में.
- सेना के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सेना पूरी तरह से गैर राजनीतिक होती है.
- जिसे राजनीति में घसीटा जाना बिलकुल ठीक नहीं है.
- पूर्व सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट ने कहा की हम एमएनएस के इस फैसले का कभी समर्थन नहीं करेंगें.
- एयर वाइस मार्शल मनमोहन बहादुर ने कहा कि सैन्य बलों को इस तरह की जबरन वसूली का हिस्सा नही बनाया जाये.
- इस धन को स्वीकार करने के बाद वें दागदार पैसों के मालिक हो जायेंगें.
- हम किसी के दबाव से लिया व जबरन वसूली का धन अस्वीकार करतें हैं.