Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

PHOTOS: जब जिम के बाहर स्पॉट हुईं श्रीदेवी की हॉट बेटी

sridevi daughter janhvi spotted gym

बॉलीवुड में फ़िल्मी सितारों के बच्चों ने भी अपने लुक से हिंदी सिनेमा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना शुरू कर दिया है. इस समय फिल्मी सितारों के बच्चों में सबसे ज्यादा चर्चा में अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर हैं. जाह्नवी कपूर आये दिन कई सार्वजनिक जगहों पर जाती हुई दिखाई देती हैं. अभी हाल में ही जाह्नवी किसी पार्टी में काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही थी. जिसके बाद इनका एक विडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, लेकिन इन दिनों जाह्नवी जिम के बाहर ऐसे बोल्ड लुक में किसी फोटोग्राफर ने उन्हें स्पॉट कर लिया है. जिसके बाद चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

हॉट लुक में हुई स्पॉट:

sridevi daughter janhvi spotted gym (2)
sridevi daughter janhvi spotted gym (2)

आपको बता दें की श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपने फिटनेस को लेकर काफी सचेत हैं और शायद इसीलिए ये अपने जिम के समय को काफी कीमती समझती है.

वहीँ जाह्नवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर भी शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन अभी हाल में ही जिम के बहार जाह्नवी की हॉट लुक में नजर आईं और किसी ने इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं.

sridevi daughter janhvi spotted gym (3)

बता दें की इन तस्वीरों में आप श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को देख सकते हैं. उनकी ये तस्वीरें तब ली गईं जब फ़ोटोग्राफर्स ने उन्हें जिम के बाहर स्पॉट कर लिया. वहीँ बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर की एंट्री होनी अभी बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि वे पहले ही स्टार घोषित की जा चुकी हैं.

वैसे तो श्रीदेवी की 19 साल की बेटी कई बार जिम के बाहर बोल्ड लुक में नजर आई हैं, लेकिन इस बार फिर से जिम के बाहर ये कैमरों में कैद हुई हैं.

पार्टी में पहला ट्रांसपेरेंट ड्रेस:

ऐसी ही एक पार्टी बीते दिन हुई जिसमे श्रीदेवी अपनी छोटी बेटी खुशी के साथ पहुंचीं इस पार्टी में पहुची थी. बता दें कि श्रीदेवी की बेटी ने इस मौके पर ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहना हुआ था. जिसके बाद इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. इस पार्टी में मुंबई में अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्मदिन मनाया जा रहा था.

javascript:;

इस मौके पर श्रीदेवी का पूरा परिवार और कुछ करीबी दोस्त पार्टी में पहुँचें हुए थे और ये पार्टी श्रीदेवी ने नहीं, मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने रखी हुई थी. मनीष मल्होत्रा की इस पार्टी में श्रीदेवी की दोनों बेटियाँ सहित कई दिग्गज सितारें शामिल हुए थे.

इस पार्टी में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी मुखर्जी भी शामिल हुई थी. मगर इस पार्टी में सभी का ध्यान सिर्फ श्रीदेवी की बेटी पर ही था. वहीँ श्रीदेवी की दूसरी बेटी जान्हवी ने इस पार्टी में सिल्वर रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी.

ये भी पढ़ें, रेखा की मांग में संजय के नाम का सिंदूर, बॉलीवुड में मचा हडकंप

Related posts

Shah Rukh Khan celebrated the wrap up of Zero on the streets of Orlando;

Neetu Yadav
7 years ago

Priyanka Chopra And Farhan Akhtar To Come Together for A Biopic

Sangeeta
7 years ago

Arjun-Parineeti’s ‘Namaste England’ to clash with Ayushmann’s ‘Badhaai ho’

Yogita
7 years ago
Exit mobile version