Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अब बारी है ‘सनी लियोन’ के स्टैच्यू की

sunny at madame tussauds museum

अपने फेवरेट सेलेब्स को लाइव देखने की खुशी का कोई अंदाज़ा नहीं होता है। लेकिन अगर आप इस मौके को पाने से चूक जाएं तो मैडम तुसाद जैसे म्यूजियम ने उनके बेमिसाल स्टैच्यू बनवाकर काफी हद तक आपका काम आसान कर दिया है। भारत की राजधानी दिल्ली में बने मैडम तुसाद म्यूजियम में अब ब़ॉलीवुड के सितारे जैसे माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और सलमान खान के साथ अब सनी लियोनी का स्टैच्यू भी लगाया जाने वाला है।

featured Madame Tussauds
featured Madame Tussauds

इससे पहले इस म्यूजियम में कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर आदि सितारों के पुतले वहां पहले भी लगाए जा चुके हैं।

200 तरह से लिया सनी का माप

जानकारी के मुताबिक लंदन से सनी लियोनी का माप लेने के लिए एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप मुंबई आया था। इस ग्रुप ने सनी का 200 से ज्यादा तरह का माप लिया, ताकि हुबहू वैसा ही स्टैच्यू तैयार किया जा सके। इस बात की ख़बर खुद सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।

sunny leone

उन्होंने लिखा, ‘मैडम तुसाद म्यूजियम की आभारी हूं कि उन्होंने मेरा स्टैच्यू लगाने का फैसला किया। मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं।’ बताया जा रहा है कि इस साल के आखिर में जब सनी का ये पुतला बनकर तैयार होगा तभी इससे सामने लाया जाएगा।
आपको बता दें कि मैडम तुसाद के दुनिया भर में 23 से ज्यादा म्यूजियम हैं। हाल ही में इसकी एक ब्रांच दिल्ली में खोली गई है।

 

अब टोटल धमाल में दिखेंगी सनी

खबरों की माने तो सनी लियोनी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टोटल धमाल’में जल्द ही नज़र आएंगी, इस फिल्म में सनी के साथ अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।

total dhamaal2

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म 7 दिसंबर से सिनेमाघरों में देखी जाएगी। इसके अलावा सनी करिशमा तन्ना के साथ फिल्म ‘टीना और लोलो’ में नज़र आएंगी। हालाकि, इस फिल्म की रिलीज़िमग का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

sunny leone and karishma tanna

 

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों किया रणवीर ने अपना बॉडी “ट्रांसफॉर्म”

Related posts

Salman khan’s rumoured Girlfriend Iulia Vantur “I Never Planned Singing”

Neetu Yadav
7 years ago

प्रत्युषा बनर्जी की डेथ एनिवर्सरी पर काम्या पंजाबी ने शेयर किया यह मैसेज!

Sudhir Kumar
7 years ago

BMC चुनाव 2017: इन बॉलीवुड स्टार्स ने भी किया वोट!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version