Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

फिल्म ‘सुल्तान’ का ये गाना आपको थिरकने के लिए कर देगा मजबूर

sultan new song release

भारतीय सिनेमा के सुपरस्‍टार सलमान खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है। इस फिल्‍म का ट्रेलर भी लॉन्‍च हो चुका है। इस फिल्‍म का ट्रेलर देखने वालों की संंख्‍या लगातार बढ़ रही है। सलमान खान इस फिल्‍म में एक पहलवान की भूमिका निभा रहे है जिसका सपना अपने देश के लिए पहलवानी करना है। इस फिल्‍म में सलमान खान के साथ अनुष्‍का शर्मा है जो कि खुद एक महिला पहलवान के किरदार में नजर आने वाली हैंं। अनुष्‍का शर्मा पहली बार किसी फिल्‍म में पहलवानी करती हुई दिखाई देने वाली है। लोगो को सलमान खान और अनुष्‍का शर्मा की इस नई जोड़ी कोे परदे पर देखने का बेसबरी से इन्‍तेजार है।

Baby Ko Bass Pasand Hai Song | SULTAN | Salman Khan, Anushka Sharma | Vishal and Shekhar | Badshah

इस फिल्‍म को ईद के मौके पर रिलीज किया जायेगा। सलमान खान की अधिकतर फिल्‍में ईद के मौके पर ही रिलीज की जाती हैंं। अब जब इस फिल्‍म को लेकर लोगो की उत्‍सुकता लगातार बढ़ती जा रही है तो इस उत्‍सुकता को और बढ़ा़ने के लिए फिल्‍म का एक गाना आज रिलीज किया गया है। इस गाने को भारत की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। गाने में सलमान खान अपने फेमस स्‍टाइल में नजर आ रहे है। जैैसा की गाने में दिखाया गया है कि सलमान खान फिल्‍म की हीरोइन अनुष्‍का शर्मा को लुभान के लिए एक घर में घुस जाते है। इस घर में घुसने के बाद वो गाना गाकर अनुष्‍का शर्मा को पटाने की कोशिश करते है।

गौरतलब है कि इस फिल्‍म को लेकर पहले से ही ये भविष्‍यवाणी की जा रही है कि ये भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्‍थर साबित होने वाली है। जिस तरह से फिल्‍म के ट्रेलर को जनता का प्‍यार मिल रहा है उसको देखने के बाद इस बात का अन्‍दाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्‍म सलमान खान की पुरानी फिल्‍मों का रिकार्ड तोड़ सकती है।

 

Related posts

International Yoga Day 2018; Bollywood Divas giving fitness goal

Neetu Yadav
7 years ago

नच बलिये में डांस प्रैक्टिस के दौरान शोएब इब्राहिम हुए घायल!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Jacqueline Fernandes Spotted at Airport

Desk
6 years ago
Exit mobile version