Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

BIRTH DAY SPECIAL- जानिये किस तरह बेहद शर्मीली सनी लियोन पोर्नस्‍टार बनकर बनी बेहद हाॅॅट अभिनेत्री

अपनी हॉट अदाओं की बदौलत भारतीय दर्शको के दिल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली वालीबुड की सुपर हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी का आज जन्‍मदिन है। आज वो अपना 35वां जन्‍मदिन बनायेगी। सनी लियोन का वालीबुड की फिल्‍मों में आना भी किसी करिश्‍में से कम नही है। कम लोग ये बात जानते है कि आज सुपर बोल्‍ड नजर आने वाली सनी लियोन अपने स्‍कूल के दिनों में बेहद शर्मीली टाइप की लड़की हुआ करती थीं। तब उनका नाम करनजीत कौर हुआ करता था।sunny leone

अपने स्‍कूल की सबसे शर्मीली लड़कियों में से एक करनजीत कौर यानि सनी लियोन जब पोर्न की दुनिया में गई तो उन्‍हें मानसिक रूप से काफी यातनाओं का सामना करना पड़ा। तमाम बाधाओं से गुजरते हुए उन्‍होंने पोर्न फिल्‍मों की दुनिया में ऐसा नाम कमाया कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। पोर्न फिल्‍मों में मिली शोहरत की वजह से उन्‍हें बिगबास में जाने का मौका मिला। इस शो ने उनकी जिन्‍दगी को पूरी तरह बदल दिया। बिगबास में ही महेश भट्ट ने उनसे मुलाकात कर उन्‍हें अपनी फिल्‍म जिस्‍म के सीक्‍वेल में बतौर हिरोइन साइन कर लिया। इस फिल्‍म के बाद उन्‍हें लगातार आफॅर मिलते गये। इस तरह उन्‍होंने वालीबुड में भी अपनी खास जगह बना ली।

Related posts

National Film Awards 2018: श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस, ‘न्यूटन’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड

Shivani Awasthi
7 years ago

देव साहब के फेमस डायलाग जो आज भी उन्हें ज़िन्दा रखे है

Namita
8 years ago

On Akash-Shloka engagement Mom Nita Ambani gifted amazing performance

Neetu Yadav
7 years ago
Exit mobile version