बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने राबिया खान द्वारा दायर याचिका खारिज कर दी गयी जिसमें उन्होने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए स्पेशल लीव पिटीशन दायर की थी.इससे पूर्व हुई सुनवाई में बॉम्बे हाईकोर्ट ने विशेष जांच दल एसआईटी बनाने की मांग को ख़ारिज कर दिया है.गत वर्ष राबिया खान द्वारा कोर्ट में इस सन्दर्भ में याचिका दाखिल की गयी थी.
3 जून, 2013 को बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत
- साल 2013 में जिया खान को अपने घर में मृत पाया गया था.
- उनकी लाश पंखे पर लटकी मिली थी.
- जिया की मौत का आरोप सूरज पंचोली पर लगा था.
- सूरज पंचोली जिया के बॉय फ्रेंड थे.
- धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत.
- सूरज पंचोली को गिरफ्तार भी किया गया था.
- 21 दिन बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गयी थी.
- राबिया खान जिया खान की मान इस केस में सही जांच ना होने की
- बात भी कई बार कह चुकी हैं.
बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील
- राबिया खान जिया खान की माँ का कहना था.
- वो इस फैसले से संतुष्ट नहीं है.
- हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मैं उच्च अदालत में अपील करुँगी.
- जिया का नाम नफीसा खान है.
- ऐसी भी अटकलें लगाई जा रहीं थी जिया खान डिप्रेशन की शिकार थीं.
- फिल्म जगत में कुछ खास हासिल ना कर पाने की वजह से भी वो परेशान थीं.
- जिया खान निशब्द और गजनी जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.