बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से मुसीबत में घिर गयें हैं. सलमान को चिंकारा शिकार मामले में पूरी तरह से बरी कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर सलमान मुसीबत में फंस गयें हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार की अर्जी पर सलमान को एक नोटिस जारी किया है. जिससे सलमान बहुत दुखी हैं.
क्या है पूरा मामला :
- सलमान एक बार फिर से बुरी तरह फंस गयें हैं.
- जब सलमान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहें थें.
- तब सलमान ने जोधपुर से काफी दूर भावड़ इलाके में एक अवैध शिकार किया था.
- जिसमें सलमान के साथ फिल्म में काम कर रहें और भी कलाकारों पर केस दर्ज हुआ था.
- लेकिन कुछ समय पहले सलमान को पूरी तरह से इस मामले सबरी कर दिया गया था.
- अचानक इस मामले की फिर से जाँच शुरू हो गयी है.
- जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने सलमान को एक नोटिस भेजा है.
- जिसमें राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह हाई कोर्ट के फैसले को रोक दे.
- और किसी दूसरी अदालत के फैसले को लागू करें.
- साथ ही सलमान खान को सरेंडर करने का भी आदेश दें.
- ताकि सलमान अपनी बाकी की सजा भी पूरी कर सकें.
- राजस्थान सरकार ने यह भी कहा है कि घटना के चश्मदीद गवाह ड्राइवर हरीश दुलानी से जिरह करने के सलमान के पास काफी मौके थें.
- लेकिन फिर भी सलमान से ऐसा नही किया.
- अब दुलानी के उस बयान को सलमान के खिलाफ मंजूर किया जाये.
- अब पता नहीं सलमान इस मामले से पूरी तरह बरी कैसे होंगें.
यह भी पढ़े :बोनी कपूर के कुछ ऐसे राज़ जो आज तक नहीं आये सामने!
यह भी पढ़े :अब कमाल दिखाएगी रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की जोड़ी!