बाॅॅलीवुड के स्टार ऋतिक रौशन की पूर्व पत्नी सुजैन पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैंं। अभी कुछ दिन पहले ही सुजैन खान और ऋतिक रौशन केे बीच काफी अनबन चल रही है। काफी विवादों के बाद अब उनके और ऋतिक रौशन के बीच तलाक हो गया है।
सुजैन खान अपने तलाक के मसले को लेकर सभंल ही रही थी कि अब एक और विवाद उनके साथ जुुड़ गया है। गोवा की पुलिस ने उनके खिलाफ 1.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। सुजैन खान के ऊपर ये आराेेप लगाया जा रहा है कि उन्होंने इंटिरियर को लेकर एक रियल स्टेट फर्म के साथ धोखाधड़ी़ की है।
अपने ऊपर लगे आऱोपों पर जब सुजैन खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लग रहे है वो बिल्कुल बेबुनियाद है। सुजैन ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपो को खारिज करते हुए कहा है एक कंपनी से अनुबंध हासिल करने के लिए खुद को एक वास्तुकार के रूप में प्रस्तुत करने का उन पर लगा इल्जाम झूठा और निर्थक है।
गौरतलब है कि एमजी एंटरप्राइसिस ने सितंबर 2013 में उत्तरी गोवा में तीसवाडी के सिरिदाओ में अपने ‘नायरा कॉम्पलेक्स’ के निर्माण के लिए सुजैन के साथ ‘वास्तु और डिजाइन सेवाओं के लिए’ एक लिखित अनुबंध किया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सुजैन ने अनुबंध की तय समयावधि में परियोजना पूरी नहीं की। सुजैन ने इस पर कहा कि उन्होंने एमजी एंटरप्राइसिस के साथ इस अनुबंध को समाप्त करने को चुनौती दी थी और अपनी बकाया राशि के लिए अनुबंध के तहत मध्यस्थता की मांग की थी।