सब टीवी चैनल का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नाटककार तारक मेहता की आज मृत्यु हो गयी है. तारक मेहता की मृत्यु पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़े लोगों ने भी दुख जताया है. उन्होंने इस शो से बहुत बड़ी लोकप्रियता हासिल की.
सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना दुख :
- आज तारक मेहता की मृत्यु पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया है.
- उनकी मृत्यु का दुख उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर जाहिर किया है.
- उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध नाटककार और हास्य लेखक तारक मेहता जी को श्रद्धांजलि, उन्होंने जीवन भर व्यंग्य और कलम का साथ नहीं छोड़ा.
तारक मेहता जी के लेखन में भारत की विविधता में एकता की झलक दिखती है । टप्पू समेत कई किरदार लोगों के दिलों में बस गये।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2017
- उन्होंने ये भी कहा कि उनके सभी लेखन में भारत की विविधता में एकता की एक झलक दिखती है.
- कहा कि इस शो से उन्होंने कई परिवारों को साथ में जोड़ा रखा.
- उन्होंने बताया कि मुझे कई बार उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है.
- इनके अलावा शो के किरदारों ने भी उनकी मृत्यु पर दुख जताया है.
Saddened by the news of #TaarakMehta sir passing away. Last time when I met him, I could see his health failing him. He was still spirited-
— Munmun Dutta (@moonstar4u) March 1, 2017
Long live #TaarakMehta sir in the hearts of common people through his literary work . May he rest in peace 🙏🏻
— Munmun Dutta (@moonstar4u) March 1, 2017
- इस शो की मुनमुन दत्ता ने कहा कि मैं जब आखिरी बार उनसे मिली थी तब उनकी तबियत ज़रूर ख़राब थी लेकिन तब भी वो अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित थे.
यह भी पढ़ें : पद्मश्री तारक मेहता ने दुनिया को कहा अलविदा!