Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

टीम हवाबाजी ने ओपन माइक के जरिये सैकड़ों लोगों का किया खूब मनोरंजन

टीम हवाबाजी ने आज लखनऊ ओपन माइक के आठवां संस्करण शिरोज़ हैंंगाउट में अपरान्ह 3 बजे से आयोजित किया है। लखनऊ ओपन माइक की यह कोशिश रहती है कि वह अपने कलाकारों एवं दर्शकों के लिए हर बार कुुुछ नया लेकर आए और इसी कोशिश में आठवें सस्करण का थीम “Lost and Found” रखा गया था।

‘कुछ पा कर खोना है, कुछ खो कर पाना है’ ऐसी ही खट्टी- मीठी कहानियों और कविताओं के नाम रही लखनऊ ओपन माइक की ये खूबसूरत शाम। शाम की शुरुआत निशा ने -बशीर बद्र की खूबसूरत पंक्तियों ‘ जो गुज़र गया सो गुज़र गया’। अभी शर्मा ने अपने बचपन के दोस्त को खोने का दर्द को बयां किया। शान्तनु के भावुक शायरी ‘ मैनै जिया है मौत को, जिन्दगी को रोते देखा है’। प्रसून ने किस तरह नशे में अपना होश गवाया, इस पर लोगों को गुदगुदाया।

लखनऊ ओपन माइक हमेेशा से ही अपने अनूठे अंदाज़ के लिए जाना जाता है और इसने शहर को बहुत से कलाकार दिए हैं। साथ ही बहुत सेे लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान किया है जहाँ वे खुलकर बिना किसी हिचक के अपनी बात सबके सामने बोल सकते हैं। यह इस वर्ष का पहला कार्यक्रम था और निश्चित तौर पर ही इसने सभी के दिलों को छू लिया।

शहर मे ओपन माइक का चलन लाने वाली टीम हवाबाज़ी आज भी न तो अपने प्रतिभागियों से और न ही दर्शकों से किसी भी तरह का शुल्क लेती है जो कि अपने आप मे एक सराहनीय बाात है। हर बार इसे लोगो ने सराहा है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस शहर को बहुत से नायाब कलाकारों से रूबरू कराने मे लखनऊ ओपन माइक का योगदान सराहनीय है।

ये भी पढ़ें- ठाकुरगंज में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

ये भी पढ़ें- चित्रकूट: खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार वैन, 5 लोगों की मौत 4 घायल

ये भी पढ़ें- यूपी में एनकाउंटर: ताबड़तोड़ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी श्रवण चौधरी ढेर

ये भी पढ़ें- सीतापुर में डबल मर्डर: पति ने कर दी पत्नी और बेटी की बांके से काटकर हत्या

Related posts

वरुण धवन के घर डिनर पर आई उनकी गर्लफ्रेंड!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Kichcha Sudeep Is Overwhelmed As He Joins Chiranjeevi For ‘Sye Raa’!

Sangeeta
6 years ago

Madame Tussauds Bangkok launches first ever Bollywood zone

Ketki Chaturvedi
6 years ago
Exit mobile version