वूट ओटीटी प्लेटफार्म पर पहले रिलीज किया जाएगा बिग बॉस का नया सीजन
कलर्स के रिएलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द शुरू किया जा रहा है। बिग बॉस 15 में भी बतौर होस्ट सलमान खान ही नजर आ रहे हैं। क्योंकि बिग बॉस 15 के प्रोमो विडियो को शेयर किया जा चुका है जिसमें सलमान खान नजर आए। इस बार शो की खास बात यह हैं कि इस शो को टेलीविजन चैनल कलर्स पर आॅन एअर किए जाने से पहले ओटीटी प्लेटफार्म ‘वूट’ पर रिलीज किया जाएगा। पूरे 6 हफ्ते तक वूट पर शो के एपिसोड्स को देखा जा सकेगा।
इस बार शो को वूट पर पहले रिलीज करने का कारण यह है कि शो की टीआरपी बढ़ सके और टेलीविजन पर कई जगह की जानेवाली सेंसरशिप से बचा जा सके। ऐसे में शो के इंटरेस्टिंग फुटेज को भी दर्शकों को दिखाया जा सकेगा। शो को अगस्त महीने से रिलीज किया जाना है। उम्मीद है ओटीटी प्लेटफार्म पर इस शो को अलग तरीके के इंट्रोड्यूस किया जाएगा।
प्रोमो विडियो की बात करें तो, सलमान खान बताते दिख रहे हैं की बिग बॉस को 6 हफ्तों के लिए पहले वूट पर रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच सलमान की अलग-अलग हंसी को जोड़कर इस विडियो को इंटरेस्टिंग बनाया गया। पहले इस शो को 3 महीने तक ऑन एअर किया जाता था पर अब नए-नए सीजन्स के साथ शो को 6 महीने तक दिखाया जाने लगा हैं फिर भी शो के टीआरपी की दिक्कत नजर आ रही हैं।
टीआरपी के मामले में शो का सीजन 12 सबसे फेल सीजन साबित हुआ था। वहीं सीजन 13 को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखा था पर सीजन 14 फिर टीआरपी के रेस में पीछे रहा। इसलिए नए सीजन को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करते हुए शो की टीआरपी को ध्यान में रखा जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें