Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

वूट ओटीटी प्लेटफार्म पर पहले रिलीज किया जाएगा बिग बॉस का नया सीजन

the-new-season-of-bigg-boss-will-be-released-first-on-voot-ott-platform

the-new-season-of-bigg-boss-will-be-released-first-on-voot-ott-platform

वूट ओटीटी प्लेटफार्म पर पहले रिलीज किया जाएगा बिग बॉस का नया सीजन

कलर्स के रिएलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द शुरू किया जा रहा है। बिग बॉस 15 में भी बतौर होस्ट सलमान खान ही नजर आ रहे हैं। क्योंकि बिग बॉस 15 के प्रोमो विडियो को शेयर किया जा चुका है जिसमें सलमान खान नजर आए। इस बार शो की खास बात यह हैं कि इस शो को टेलीविजन चैनल कलर्स पर आॅन एअर किए जाने से पहले ओटीटी प्लेटफार्म ‘वूट’ पर रिलीज किया जाएगा। पूरे 6 हफ्ते तक वूट पर शो के एपिसोड्स को देखा जा सकेगा।
इस बार शो को वूट पर पहले रिलीज करने का कारण यह है कि शो की टीआरपी बढ़ सके और टेलीविजन पर कई जगह की जानेवाली सेंसरशिप से बचा जा सके। ऐसे में शो के इंटरेस्टिंग फुटेज को भी दर्शकों को दिखाया जा सकेगा। शो को अगस्त महीने से रिलीज किया जाना है। उम्मीद है ओटीटी प्लेटफार्म पर इस शो को अलग तरीके के इंट्रोड्यूस किया जाएगा।
प्रोमो विडियो की बात करें तो, सलमान खान बताते दिख रहे हैं की बिग बॉस को 6 हफ्तों के लिए पहले वूट पर रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच सलमान की अलग-अलग हंसी को जोड़कर इस विडियो को इंटरेस्टिंग बनाया गया। पहले इस शो को 3 महीने तक ऑन एअर किया जाता था पर अब नए-नए सीजन्स के साथ शो को 6 महीने तक दिखाया जाने लगा हैं ‌ फिर भी शो के टीआरपी की दिक्कत नजर आ रही हैं।
टीआरपी के मामले में शो का सीजन 12 सबसे फेल सीजन साबित हुआ था। वहीं सीजन 13 को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखा था पर सीजन 14 फिर टीआरपी के रेस में पीछे रहा। इसलिए नए सीजन को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करते हुए शो की टीआरपी को ध्यान में रखा जा रहा है।

Related posts

Bollywood News
4 years ago

Veteran actor Dharmendra remembers late showman Raj Kapoor, the matinee idol on his birth anniversary.

Desk
4 years ago

एक्शन हीरो जैकी चैन का हुआ भारत में स्वागत!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version