बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन शहंशाह, एंग्री यंगमैन और बिग बी के नाम से प्रसिद्ध है। बिग बी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत हिट फ़िल्में दी और आजतक फिल्मों में अहम भूमिका में नज़र आते हैं । आज है बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का जन्मदिन  !

बिग बी का सफ़र :

  • अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था।
  • इनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि थे।
  • अमिताभ के पिता ने उनका नाम ‘इन्कलाब’ रखा था लेकिन सुमित्रानंदन पंत ने ‘अमिताभ’ नाम रख दिया।
  • नैनीताल के दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से अमिताभ ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
  • अमिताभ की माँ उन्हें रंगमंच की दुनिया में जाने को प्रोत्साहित करती थी।
  • जिससे अमिताभ का भी अभिनय में मन लग गया।
  • वे कोलकाता में अपनी शिपिंग कंपनी की नौकरी छोड़ कर किस्मत आजमाने मुंबई आ गये।
  • अमिताभ को फ़िल्मी दुनिया में मुकाम हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा।
  • फिल्ममेकर अब्बास ने सात हिंदुस्तानीमें पहली बार अमिताभ को एक मुस्लिम का रोल करने का मौका दिया।
  • फिल्म नहीं चली लेकिन उस समय की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी ने बिग बी की बहुत तारीफ़ की थी।
  • इसके अलावा अमिताभ को एक-दो मिनट के विज्ञापन के पचास रुपये मिलते थे।
  • अमिताभ कैम्पस कॉर्नर के रेस्ट्रॉन्ट में टोस्ट खाकर गुजारा किया करते थे।
  • और फिर अगली सुबह काम की तलाश में निकल जाते थे।
  • अब्बास साहब के कहने पर ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें फिल्म ‘आनंद’ में काम दिया।
  • जिसमें सुपरस्टार राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे।
  • अमिताभ ने महमूद की फिल्म ‘बॉम्बे टु गोवा’ में काम किया जो नही चल सकीं।
  • तभी प्रकाश मेहरा और सलीम जावेद ने अमिताभ को ‘जंजीर’ के लिए चुन लिया।
  • फिल्म हिट रही इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन लोगों के दिलों में छा गये।
  • इसी फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए अमिताभ और एक्ट्रेस जया भादुड़ी को लन्दन जाना था।
  • लेकिन अमिताभ के पिता ने यह कहा कि दोनों शादी करके ही लन्दन जा सकते हो।
  • तभी 3 जून 1973 को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए इनकी दो संताने हैं अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा
  • 70 और 80 के दशक में अमिताभ ने ‘अभिमान’,‘दीवार’,‘कुली’,‘डॉन’,‘शोले’,जैसी शानदार फिल्मों में काम किया।
  • जिसमें से ‘दिवार’ फिल्म ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पंहुचा दिया।

यह भी पढ़े :सदाबहार रेखा आज हुई 62 साल की, उनकी खूबसूरती है बरक़रार

अमिताभ हुए रेखा के दीवाने :

  • ‘दो अनजाने’ (1976) में आई फिल्म में पहली बार रेखा और अमिताभ ने साथ काम किया।
  • तभी से अमिताभ रेखा की खूबसूरती के दीवाने हो गयें और दोनों एक दूसरे के साथ नज़र आने लगें।
  • लेकिन फिल्म ‘सिलसिला’(1981) के बाद से दोनों का एक साथ काम करना बंद हो गया।
  • ‘उमराव जान’ फिल्म में रेखा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सबसे पहले अमिताभ ने उन्हें फोन कर बधाई दी थी।
  • 1982 की फिल्म ‘कुली’ में अमिताभ की आंत में गंभीर चोट आई थी।

बिग बी ने जीते अवार्ड :

  • अमिताभ बच्चन ने 2013 में फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाइ’ से हॉलीवुड में भी कदम रखा था।
  • बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट भी थे जिसमें दर्शकों ने बिग बी को खूब पसंद किया।
  • हाल ही में अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।
  • बेस्ट ऐक्टर के तौर पर अमिताभ 15 बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं।
  • अमिताभ को 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्मभूषण और 2015 में पद्मविभूषण सम्मान भी मिल चुका है।
  • हाल ही में आई फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें