फ़िल्म ‘गुलाबी’ के बाद फ़िल्म निर्माता तुषार त्यागी की अगली फिल्म ‘काशी’ होगी । यह फ़िल्म खुले में शौच के बारे में है , आपको बता दे कि इसी आधार पर फ़िल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी थी पर दोनो फिल्मों की कहानी अलग है ।

फ़िल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार और भूमि पेंडेकर ने अभिनय किया था.

जिसमे वो दोनो एक दूसरे के पति पत्नी का किरदार निभा रहे है.

तुषार त्यागी ने बताया कि, उनकी फ़िल्म काशी किसी एक नवजवान लड़की पर आधारित है ना कि किसी कपल पर ।

“मैं आपको सच बताऊ तो मैं काशी की शूटिंग में इतना व्यस्त था कि फ़िल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को देख नही पाया पर मैने पढ़ा जरूर है । फ़िल्म में महिला अपने पति को शादी के पहले दिन छोड़कर चली जाती है, क्योंकि उसके पति के घर में शौचालय नही था.

तुषार त्यागी ने अपनी फिल्म काशी के बारे में आगे बताते हुए कहा, ” इस फ़िल्म में एक नवजवान लड़की को खुले खेतो में शौच के लिए जाना पड़ता है । लड़की की मां गरीब होने के कारण घर में शौचालय नही बना पाती, पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो गई होती है । ऐसी हालत में लड़की जिम्मा उठाती है कि वो अपने घर  में शौचालय बनवाकर रहेगी ।

फ़िल्म एक गरीब लड़की पर है जो घर में शौच बनाना चाहती है, और उस नवजवान लड़की का किरदार उर्वशी सिंह और इसरत खान ने निभाया है इन नन्हे कलाकारों के साथ काम करने के बारे में निर्देशक ने बताया, की दोनों के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा, दोनो भी बहुत मेहनती है । उर्वशी की उम्र महज 13 वर्ष है और इसके पहले वो कभी गांव जैसे क्षेत्र में नही गई थी । जब उन्होंने खुले में शौच की समस्या को देखा तो मुझसे वादा किया कि मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगी।

तुषार ने न्यू यॉर्क फ़िल्म स्कूल से डिग्री प्राप्त की है ,और उनका मानना है कि वे हमेशा सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं  । और इस वजह से उन्होंने आज इस मुकाम को हासिल किया है ।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें