[nextpage title=”aishwarya rai” ]
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने हाल ही में विवाहित जीवन के 10 सफल साल मनाया है. इस कपल का 20 अप्रैल, 2007 को विवाह हुआ था और उनकी चार वर्षीय बेटी आराध्या है.
इस कारण से हुई बरगद के पेड़ से शादी :
[/nextpage]
[nextpage title=”aishwarya rai” ]
- कुछ ही लोग जानते होंगे कि ऐश्वर्या राय ‘मांगलिक’ (एक ज्योतिषीय संयोजन जो अशुभ संकेत देता है)
- नवंबर 2006 की रिपोर्ट के मुताबिक मांगलिक होने के असर को दूर करने के लिए ऐश को ‘पीपल’ या ‘केले के पेड़’ से शादी करना पड़ा.
- वैकल्पिक रूप से, भगवान विष्णु की एक रजत या सोने की मूर्ति के साथ भी ऐसा ही होगा.
-
चंद्रशेखर स्वामी नामित एक ज्योतिषी ने भी पत्र में कहा, अभिषेक और ऐश्वर्या मेरे सुझाव पर पवित्र शहर (वाराणसी) में थे.
- मैंने दोनों परिवारों को एक प्राचीन शिव मंदिर में इस सुधारात्मक पूजा करने की सलाह दी थी.
- लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने अपने पोती आराध्या बच्चन और नवा नवेली नंदा को एक पत्र लिखा था.
- कई लोगों ने बताया कि बच्चन ने अपने पत्र में केवल परिवार के पैतृक पक्ष की उपलब्धियों के बारे में बात की थी.
- कथित पेड़-शादी की घटना के लिए पर्याप्त संदर्भ भी थे.
- बच्चन परिवार ने इसके लिए बहुत आलोचना सही और आखिरकार अमिताभ बच्चन ने सभी विवादों की हवा को मंजूरी दी.
- उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या ने कभी किसी पेड़ से शादी नहीं की और केवल एक ही व्यक्ति जिससे उसने शादी की है और वो मेरा बेटा अभिषेक है.
[/nextpage]