बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने शेयर की अपने बेटे लक्ष्य की तस्वीर . इस तस्वीर में आप देख सकते है लक्ष्य अपने दादा जीतेन्द्र की गोद में है.
अपने दादा जी के साथ लक्ष्य :
- तुषार ने यह घोषणा जून में की थी.
- उन्होंने आईवीएफ के माध्यम से अपने बेटे की आने की घोषणा की थी.
'What are you looking at?…strike a pose, there's nothing to it!!!' ….Baap numbri beta dus numbri!!! #love #family pic.twitter.com/tWQyuck6iI
— Tusshar (@TusshKapoor) December 17, 2016
- आईवीएफ उपचार फिरुजा पारिख द्वारा जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में किया गया था.
- जेनेटिक्स और आईवीएफ निदेशक के नेतृत्व में किया गया था.
- इससे पहले भी सुपर स्टार आमिर खान और उनकी किरण राव ने भी ये किया है.
- उन्होंने सरोगेट माँ के माध्यम से अपने बेटे आजाद राव खान को जन्म दिया था.
- बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने भी ये किया था.
- अपने तीसरे बच्चे अब्राहम खान को सरोगेसी के माध्यम से पैदा किया है.
कब की तुषार ने फिल्मों की शुरुआत :
- तुषार ने 2001 में आई ‘मुझे कुछ कहना है’ फिल्म से शुरुआत की थी.
- इसके बाद इन्होंने कई फिल्में जैसे खाकी, क्या कूल है हम, गोलमाल दी है.
- तुषार ने ज्यादातर कॉमेडी फिल्में ही की है.
- हाल ही में न्यूज़ आई थी कि वो क्या कूल है हम-4 में भी में नज़र आयेंगे.
यह भी पढ़े : 19 दिसम्बर से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों से हटा प्रतिबंध!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें