फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर उठने वाले विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी रिलीज को लेकर पिछले कई दिनों से अनुराग कश्यप और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के बीच विवाद कोर्ट के फैसले के बाद भले ही खत्म हो गया हो लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही टोरेंट बेवसाइड पर लीक हो गई है।
जब इस फिल्म के लीक होने की खबर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को लगी तो उन्होने तुरन्त साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। इस शिकायत के बाद जल्द ही इस फिल्म को टोंरेट से हटा दिया गया। हांंलाकि तब तक इस फिल्म को कई लोगो ने डाउनलोड कर लिया।
फिल्म के लीक होने के बाद अहम सवाल ये उठ रहा है कि इस फिल्म को किसने लीक किया। हांंलाकि टोंरेट पर इसे सेंसर रिप बताया गया है जिसके अनुसार ये फिल्म की वो काॅॅपी हो सकती है जो सेंसर बोर्ड में गई थी।
गौरतलब है कि उड़ता पंंजाब को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था जिसके लेकर राजनीति के लोग भी बेहद सक्रिय नजर आ रहे थे। इस फिल्म का विरोध करने वालो का कहना था कि फिल्म में पंंजाब की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है इसलिए इसे रिलीज होने से रोक देना चाहिए।
फिल्म की रिलीज को लेकर उठने वाला ये विवाद जब कोर्ट पहुचा तो कोर्ट पहुचा तो कोर्ट ने ये फैसला सुनाया कि पहले बोर्ड का काम सर्टिफिकेट देना है और बाकी काम लोगों के विवेक पर छोड़ दें। हालांकि सुनवाई के दौरान निर्माता फिल्म से कुछ सीन हटाने के लिए तैयार हो गए थे।