Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

विवादित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ रिलीज़ होने से पहले ही हुई लीक

udta punjab leaked

फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म उड़ता पंजाब को लेकर उठने वाले विवाद खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी रिलीज को लेकर पिछले कई दिनों से अनुराग कश्‍यप और सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी के बीच विवाद कोर्ट के फैसले के बाद भले ही खत्‍म हो गया हो लेकिन अब इस फिल्‍म को लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है। फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही टोरेंट बेवसाइड पर लीक हो गई है।

जब इस फिल्‍म के लीक होने की खबर फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप को लगी तो उन्‍होने तुरन्‍त साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। इस शिकायत के बाद जल्‍द ही इस फिल्‍म को टोंरेट से हटा दिया गया। हांंलाकि तब तक इस फिल्‍म को कई लोगो ने डाउनलोड कर लिया।

फिल्‍म के लीक होने के बाद अहम सवाल ये उठ रहा है कि इस फिल्‍म को किसने लीक किया। हांंलाकि टोंरेट पर इसे सेंसर रिप बताया गया है जिसके अनुसार ये फिल्‍म की वो काॅॅपी हो सकती है जो सेंसर बोर्ड में गई थी।

गौरतलब है कि उड़ता पंंजाब को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था जिसके लेकर राजनीति के लोग भी बेहद सक्रिय नजर आ रहे थे। इस फिल्‍म का विरोध करने वालो का कहना था कि फिल्‍म में पंंजाब की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है इसलिए इसे रिलीज होने से रोक देना चाहिए।

फिल्‍म की रिलीज को लेकर उठने वाला ये विवाद जब कोर्ट पहुचा तो कोर्ट पहुचा तो कोर्ट ने ये फैसला सुनाया कि  पहले  बोर्ड का काम सर्टिफिकेट देना है और बाकी काम लोगों के विवेक पर छोड़ दें। हालांकि सुनवाई के दौरान निर्माता फिल्म से कुछ सीन हटाने के लिए तैयार हो गए थे।

इसे भी पढ़े- बॉम्बे HC ने ‘उड़ता पंजाब’ को हरी झंडी दी, 1 कट के साथ रिलीज होगी फिल्म

           “नशे में बर्बाद है पंजाब का युवा, प्रधानमंत्री मोदी को देश के सामने लानी                    होगी सच्चाई”- केजरीवाल!

Related posts

टीवी कलाकार प्रत्यूषा बनर्जी ने खुदकुशी करने से कुछ ही दिन पहले कराया था गर्भपात

Sudhir Kumar
7 years ago

जाने, श्रद्धा की फिल्म ‘Ok Jaanu’ के पहले दिन का कलेक्शन!

Sudhir Kumar
7 years ago

Amitabh Bachchan and Sujoy Ghosh is a sweet Twitter rift.

Neetu Yadav
7 years ago
Exit mobile version