जिस तरह सिनेमा बदल रहा है। उसके साथ ही साथ दर्शकों की पसंद भी बदल रही है। अब दर्शक ‘पिंक’ जैसी फिल्म भी देखने लगे हैं। मतलब सिनेमा को लेकर उनका नज़रिया भी बदल रहा है। सिनेमा का मतलब दर्शकों के लिए सिर्फ मसाला ही नहीं बल्कि समाज से जुड़े हुए कई मुद्दे भी हैं। खासतौर पर वो मुद्दे जो समाज को उसका आईना दिखाते हैं।
इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म ‘पार्च्ड’ इसी की एक कड़ी है। वैसे तो ये फिल्म लव मेकिंग सीन्स के लीक होने की वजह से सुर्खियों में आई है। लेकिन इसके अलावा और भी बहुत कुछ है। जिसकी वजह से ये फिल्म दर्शकों को जरुर देखनी जानी चाहिये।
रिलीज होने से पहले ही जीत लिए 18 अवॉर्ड्स :
- पार्च्ड’ को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।
- जहां इस फिल्म को काफी तारीफे मिली थी।
- फिल्म की डायरेक्टर लीना यादव ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।
- ये ख़ास इसलिए भी है क्योंकि टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हर साल 60 देशों की 300 फिल्में दिखाई जाती हैं।
- जिसमें इस साल ‘पार्च्ड’ को भी शामिल किया गया है।
- इस फिल्म को 24 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चूका है।
- रिलीज से पहले ही ये 18 अवार्ड जीत चुकी है।
ये फिल्म सामाजिक कुरूतियों को उजागर करती है :
- फिल्म में उन सामाजिक कुरीतियों को दिखाया गया है।
- जिसमे आज भी महिलाओं को आजादी नहीं मिल पाई है।
- दहेज प्रथा, शारीरिक हिंसा, बाल विवाह, रेप और मानसिक उत्पीड़न जैसे अपराध उनके साथ होते रहते है।
- फिल्म में ऐसी ही सामाजिक रूढ़िवादी सोच को दर्शाया गया है।
- फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन का कहना है कि ये फिल्म सिर्फ महिलाओं की ही नहीं, पुरूषों की भी है।
राधिका आप्टे और तनिष्ठा चैटर्जी ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई :
- इस फिल्म में राधिका आप्टे और तनिष्ठा मुखर्जी ने अहम भूमिका निभाई है।
- राधिका आप्टे ने ‘मांझी’, ‘हंटर’, ‘अहिल्या’ (शॉर्ट फिल्म), ‘जैसी कई फिल्मों में अच्छी अदाकारी की है।
- जिससे उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली है।
- तनिष्ठा चैटर्जी ने भी अपने करियर में बेहतरीन अदाकारी की है।
- तनिष्ठा ने ‘जलपरी’ (2012), ‘भोपाल-प्रेयर फॉर रेन’ (2013), ‘चौरंगा’ (2014), ‘रफ बुक’ (2015) और ‘एंगरी इंडियन गॉडेसेस’ (2015) जैसी फिल्में की है।