Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

वरुण धवन की ‘अक्टूबर’ बॉक्स ऑफिस पर नही कर पाई धमाल, दो हफ्तों में इतनी हुई कमाई

Varun Dhawan 'October' box office did not do it, in two weeks

वरुण धवन की फ़िल्म ‘अक्टूबर’ रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल नही दिखा पाई हैं. इस फ़िल्म ने कुछ खास रंग नही जमाया है. शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फ़िल्म पहले हफ्ते में 30.24 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. वही फ़िल्म ने रिलीज के चार दिन में ही 22.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अब फ़िल्म के रिलीज हुए लगभग दो हफ्ते हो गए हैं.

वरुण धवन की फ़िल्म ‘अक्टूबर’ का फ़ास्ट वीकेंट रहा शानदार,रिलीज के दिन पड़ी फीकी

Varun Dhawan
Varun Dhawan

फ़िल्म के पहले हफ्ते की कमाई:

वरुण धवन की अक्टूबर 13 अप्रैल यानी की शुक्रवार को रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही है. शुक्रवार के दिन फिल्म ने 5.04 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को 7.47 करोड़ रुपये का करोबार किया तो वहीं संडे को फिल्म ने 7.74 करोड़ का आंकडा़ पार किया और सोमवार को अक्टूबर ने 2.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. कुल मिला कर फिल्म ने चार दिन में 22.95 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया है. मंगलवार को फिल्म ने 2.61 करोड़ रुपये की कमाई की और बुद्धवार को फिल्म ने 2.43 करोड़ रुपये का आंकडा़ छुआ. फिर गुरुवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये कमाये. रिलीज के अगले शुक्रवार यानी की 20 अप्रैल को फिल्म ने 1.89 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली थी. कुल मिला कर 13 अप्रैल से रिलीज होने के सात दिन बाद फिल्म ने कुल 32.13 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई की थी.

फ़िल्म का दूसरा वीकेंट:

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर ने दूसरे हफ्ते कमाई के मामले में करीब 80.95 प्रतिशत का उछाल दिखाया. फिल्म अक्टूबर ने भले ही सिनेमा घरों में धीमी रफ्तार से अपना कब्जा किया हो पर दो हफ्तों में ठीक ठाक कमाई तो कर ही ली है. फिल्म अक्टूब के दूसरे हफ्ते के शुक्रवार की कमाई 1.89 करोड़ रुपये रही वहीं शनिवार को फिल्म ने 3.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया. कुल मिला कर फिल्म अब तक 35.55 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 35.55 करोड़ रुपये फिल्म के टोटल दो हफ्तों की कमाई है.

Varun Dhawan

फ़िल्म के अब तक की पूरी कमाई:

फिल्म अक्टूबर एक बेहद संवेदनशील लव स्टोरी की कहानी है जिसका निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है. वरुण धवन की फिल्म कमाई के मामले में काफी पीछे रह गई है.

फिलहाल वरुण धवन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना उनसे उम्मीद की जा रही थी. फिर भी फिल्म नें दो हफ्तों में नेट 35.55 करोड़ रुपये का आंकडा़ पार कर लिया है. एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि फिल्म 40 करोड़ तक आराम से कमाई कर ले जाएगी.

आपको बताते चले कि फिल्म ने अब तक कुल 35.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है जबकि फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ रुपये है खबरों के मुताबिक फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट ही केवल 35 करोड़ रुपये है. फिल्म के प्रमोशन के लिए बाद में 10 करोड़ रुपये अलग से खर्च किये गए थे.

फिलहाल फिल्म से 40 करोड़ रुपये कमा पाने की उम्मीद तो दिखाई जा रही है पर जिस रफ्तार से फिल्म कलेक्शन कर रही है उसे देख कर लग रहा है शायद फिल्म सिर्फ अपनी लागत ही निकाल पाएगी.

Related posts

AR Rahman to compose music for Thala Ajith ’s Pink remake?

UPORG Desk
6 years ago

अकीरा के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची सोनाक्षी सिन्हा

Rupesh Rawat
9 years ago

Deepika Padukone becomes Asia’s most followed women !

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version