वरुण शर्मा – सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज़ पर ध्यान न दे और अपने आप को वैक्सीनेट करवाए
कोरोना वायरस का डर अभी भी देश पर मड़ंरा रहा है लेकिन धीरे धीरे कोरोना के केस कम हो रहे है। कोरोना की सेकंड वेव ने देश में केहर मचा दिया था और अब इस महामारी से लड़ने के लिए सबका जल्द से जल्द वैक्सीनशन लेना जरुरी है। एक्टर वरुण शर्मा ने शशि रंजन द्वारा आयोजित वैक्सीनशन कैंपेन अटेंड किया।
वरुण ने वैक्सीनशन की महत्ता बताते हुए कहा, “मुझे लगता है आज के समय में वैक्सीनेशन बहुत जरुरी है। महामारी अभी भी फैली हुई है। मैं बहुत खुश हू की देश भर में जगह जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे है। मैं शशि रंजन जी का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने यारी रोड, मुंबई में 55 सोसाइटी के लोगों को इकठ्ठा करके उन्हें वैक्सीनेशन देने का कैंपेन का आयोजन किया है। “
कुछ लोग है जो वैक्सीनेशन लेने से डर रहे है। उन लोगों को एडवाइस देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने खुद वैक्सीनेशन ली है। मेरे परिवार वालो ने वैक्सीनेशन ली है। आज कल सोशल मीडिया पर काफी कुछ गलत सर्क्युलेट हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज़ पर ध्यान न दे और अपने आप को वैक्सीनेट करवाए। दुनिया भर में लोग वैक्सीनेशन ले रहे है इसलिए आप लोग इसको लेने से बिलकुल न हिचकिचाए। “
वर्कफ़्रंट पर ,वरुण जल्द ही रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और इसको रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी सीरीज और रोहित शेट्टी पिक्चर्स ने प्रोडूस किया है। फिल्म में रणवीर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में जैकलिन फर्नांडेस और पूजा हेगड़े भी नजर आएँगी।
फिल्म 1982 में आयी फिल्म ‘अंगूर’ का ऑफिशल रीमेक है जो की विलियम शेक्सपियर के प्ले ‘द कॉमेडी ऑफ़ एर्रोर्स ‘ पर आधारित थी। फिल्म 31 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होगी।
इसके साथ साथ वह ‘फुकरे 3’ में नजर आएंगे जो फुकरे सीरीज की तीसरी फिल्म होगी।