जो लोग शराब पीकर गाड़ी चलानी चलाते है, वो ना केवल अपनी जिन्दगी को खतरे में डालते हैंं बल्कि ऐसा करने वाले सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की जिन्दगी के लिए बहुत बड़ा खतरा हैंं। सरकारों से लेकर तमाम सामाजिक एनजीओ तक, सब यह ही सलाह देते है कि अगर आप नशे की हालत में है तो गाड़ी ना चलाये, इसके बावजूद भी सड़कोंं पर रोज ही शराब के नशे की वजह से हजारों की तादात में लोगों की मौत होती है।
इस तरह की घटनाओं के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक नया तरीका ईजाद किया है, जिसके देखने के बाद आप शराब पीने के बाद गाड़ी चलाने की हिम्मत शायद ही कर पायें।
इस वीडियो की शुरूआत एक ऐसे घर से होती है, जहां पर एक जवान की मौत हो गई है। उसकी मौत पर उसकी विधवा पत्नी और उसके दोस्त आंसू बहा रहे है। इस शोक समारोह में एक यूवक पहुंचता है जो कि मरने वाले का बॉस है। इससे आगे क्या होता है, ये आपको वीडियो देखने के बाद पता चल पायेगा।
इस वीडियो के अंत में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यह संदेश भी दिया है कि ‘ज़िम्मेदार दोस्त बनिए और पार्टी के बाद कैब का इंतज़ाम कीजिए’…