बॉलीवुड में आज अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस हमेशा ही हॉट योगा की तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिल्म ‘चक दे इंडिया’ (2007) शायद ही कोई होगा जिसने नहीं देखी होगी, लेकिन इतने सालों बाद इस फिल्म की एक्ट्रेस चक दे इंडिया में गोलकीपर का रोल प्ले करने वालीं विद्या मालवड़े अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर कहर मचा रही हैं. हाल ही में विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर समुद्र किनारे टॉपलेस तस्वीरें शेयर की है.
बिकनी में शेयर की ऐसी तस्वीरें:
https://www.instagram.com/p/Bd6hJMigpdA/?taken-by=vidyamalavade
आपको बता दें कि ग्लैमरस और बोल्ड लुक में नजर आने वाली ‘चक दे इंडिया’ की एक्ट्रेस आज 44 साल से ज्यादा की हो चुकी हैं, लेकिन आप इनके हॉट योगा और टॉपलेस तस्वीरों को देखेंगे तो आप इनकी उम्र का अंदाजा तक लगा नहीं पाएंगे.
https://www.instagram.com/p/BW7zpnKAWq0/?taken-by=vidyamalavade
वैसे तो विद्या हमेशा ही अपने हॉट योगा के कई सारे वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BQ672hDDcil/?taken-by=vidyamalavade
इसके बोल्ड अंदाज और हॉट योगा की वजह से सोशल मीडिया पर इनके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ते ही चले जा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BQ4YP28j0vf/?taken-by=vidyamalavade
विद्या के इस गॉर्जियस लुक के पीछे मेडिटेशन का हाथ है जिससे उन्हें खास लगाव है. वो अक्सर अपने सोशल हैंडल पर मेडिटेशन पोज में फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BI4ywNlBbTj/?taken-by=vidyamalavade
मेडिटेशन विद्या की डैली लाइफ का एक अहम हिस्सा है जिसे वो कभी मिस नहीं करती हैं.
https://www.instagram.com/p/BIv7je1Bx0_/?taken-by=vidyamalavade
PHOTOS: ऋचा ने एक बार फिर इंस्टा पर मचाया कहर
आपको बता दें कि एक्ट्रेस विद्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म ‘इंतेहा’ (2003) से की थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई थी.
https://www.instagram.com/p/8e6gBvE0DE/?taken-by=vidyamalavade
इसके बाद विद्या ने ‘फुटपाथ’ (2003) और ‘माशूका’ (2005) जैसी फिल्मों के साथ कई ऐड्स में भी काम किया। लेकिन 2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से उन्हें अच्छी पहचान मिली.
https://www.instagram.com/p/1xGw5-E0Fx/?taken-by=vidyamalavade
उन्होंने ‘बेनाम’ (2008), ‘किडनैप’ (2008), ‘तुम मिलो तो सही’ (2009), ‘आपके लिए हम’ (2010), ‘नो प्रॉब्लम’ (2010), ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ (2013) सहित कई फिल्मों में काम किया है.