कई हिन्दी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता कमाल राशिद खान अपने ऊल जुलूल बयानों की वजह से हमेशा चर्चाओं मे बने रहते है। के आर खान हिन्दी फिल्मों में काम करने वाली तमाम अभिनेत्रियों के लिए बेहद अपमानजनक शब्दो का प्रयोग कर चुके है। उनकी चर्चा उनकी अभिनय की वजह से नही बल्कि उनकी विवादित टिप्पणियों की वजह से होती है।
कमाल खान के ऐसे बयानों से ही तंग आकर फिल्मकार विक्रम भट्ट ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। इससे पहलेे के आर खान ने विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 की अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से बेहद अभ्रद टिप्पणियां की थी जिसकी वजह से बॉलीवुड से जुड़े़े तमाम लोगो ने के आर खान की आलोचनी की थी।
के आर खान ने ना सिर्फ मीरा को लेकर असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया है बल्कि उनके निशाने पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी अभिनेत्रियां आ चुकी है। कमाल आर. खान ने प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट परिणीति चोपड़ा, सनी लियोन, बिपाशा बसु और नरगिस फाखरी के बारे में ट्विटर पर अभद्र बातें लिख चुके हैं।
विक्रम भट्ट ने कमाल आर खान के खिलाफ अपने विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि वक्त आ गया है कि अब सबको मिलकर कमाल खान के खिलाफ लड़ाई शुरू करे। मेरा मानहानि का मुकदमा अहम नहीं है। यह लड़ाई अब मेरी लड़ाई होने से बच गई है। फिल्म जगत पीढ़ियों से मेरे परिवार के जीविकोपार्जन का जरिया रहा है। मैं उसे शुक्रिया कहने के लिए इतना तो कर सकता हूं।
उन्होने सलमान खान के महिला विरोधी बयान पर बात करते हुए कहा कि सलमान खान के एक बयान पर हल्ला मचाने वाले देश के तमाम एनजीओ और महिला सगंठनों को कमाल खान के बयान क्यो नही सुनाई देते। कमाल खान के खिलाफ कोई महिला सगंठन प्रर्दशन क्यो नही करता। जिस तरीके से ये महिला सगंठन देश में रहने वाली तमाम महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है तो इन्हे हिन्दी सिनेमा में काम करने वाली महिलाओं के बारे में भी सोचने की जरूरत है।