अभिनेता विंदू दारा सिंह दिल्ली में नवरात्रि के दौरान रामलीला देखने के लिए लगभग हर साल दिल्ली आते रहते है. उनका कहना है कि उन्होंने लगभग हर लोकप्रिय रामलीला को देखा है मगर वे आज तक लाल किले में होने वाली लव कुश रामलीला में शामिल नहीं हुए लेकिन इस साल विंदू को वहां जाने का मौका मिला है. हालाँकि वे इस दौरान अतिथि की भूमिका में नहीं, बल्कि रामलीला के एक कलाकार के रूप में शामिल होंगे.
इस पल का लंबे समय से किया इंतज़ार :
- अभिनेता विंदु दारा सिंह ने कहा है कि यह एक ख़ास संयोग है.
- मैं लंबे समय से लव-कुश रामलीला देखने की योजना बना रहा हूं.
- मगर कभी भी मुझे इसे देखने का सौभाग्य नहीं मिल पाया था.
- लेकिन अब मैं खुद इस रामलीला में महर्षि विश्वामित्र का किरदार निभा रहा हूं.
- मैं हमेशा से दिल्ली की रामलीला को देखता आ रहा हूं.
- मेरे एक मित्र की यहां अलग-अलग रामलीला में भोजन की दुकान भी थी.
- इसलिए यहाँ आने पर मैं उनके साथ ही रामलीला देखने जाता हूँ.
- साथ ही दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ भोजन का भी आनंद लेता हूँ
- कई टीवी शो में हनुमान की भूमिका विंदु खुद भी निभा चुके हैं.
- उन्होंने बताया कि मेरे पिता ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी.
- साथ ही एक पौराणिक शो में मैंने भी हनुमान का चरित्र निभाया था.
- मुझे मेरे पिता ने बताया था कि हनुमान के चरित्र के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
- मैंने उनकी सलाह मानते हुए शूटिंग के तीन-चार महीने पहले से अपने शरीर पर काम करना शुरू किया था.
- विंदु दारा सिंह का कहना है,” मैं एक मंच पर काम कर रहा हूं और इन कारणों से मैं रामलीला का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुआ हूं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें