बीते 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा छुपकर किये गए हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद क्रिकेटर गौतम गंभीर समेत अभिनेता अक्षय कुमार ने शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद की थी. इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी शहीद परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.

विवेक ओबेरॉय ने दिए शहीदों के परिजनों को फ्लैट:

  • बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सुकमा में शहीद हुए CRPF जवानों के परिजनों को फ्लैट्स देने की घोषणा की है.
  • रिपोर्टों के मुताबिक, विवेक के संगठन ने सीआरपीएफ को एक पत्र लिखकर इस घोषणा की जानकारी दे दी है.
  • संगठन ने उन परिवारों की एक सूची जारी की है जिन्हें फ्लैट आवंटित किया गया है.
  • शेष सूची जल्द ही जारी की जाएगी.
  • इससे पहले, एक और सेलिब्रिटी अक्षय कुमार ने (सीआरपीएफ) के बारह मारे गए जवानों के परिवारों को 1.08 करोड़ रूपये का दान दिया था.
  • छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 219 बटालियन पर हुए नक्सली हमले में 25 बहादुर जवान शहीद हो गए थे.
  • नक्सल के सशस्त्र मिलिशिया के एक समूह ने शनिवार 11 अप्रैल, 2017 को शहीद रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर हमला किया था.
  • अक्षय के इस कार्य पर डीआईजी लोढ़ा ने उन्हें शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए धन्यवाद किया.
  • इनके अलावा गौतम गंभीर ने भी हाल ही में अपने टूर्नामेंट में जीती हुई राशि शहीद के परिवारों को दी थी.
  • साथ ही गंभीर ने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की बात कही थी.

vivek

vivek

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें