हाल ही में CRPF के शहीदों के परिवार को फ्लैट दान कर सुर्ख़ियों में आने वाले विवेक ओबेरॉय एक बार फिर से चर्चा में हैं। बीती रात अमेज़न की एक वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ रिलीज़ होने के साथ ही विवेक ओबेरॉय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। आईपीएल और उसके पीछे के ग्लैमर पर आधारित इस शो में विवेक एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

विवेक का मानना है कि यह एक डिजिटल दौर है और वह वक़्त दूर नहीं जब वेब सीरीज फिल्मों से ज्यादा व्यापार करेंगी। सोशल मीडिया पर यूँ तो विवेक सुबह से ही छाये हुए हैं पर उसकी वजह सिर्फ यह वेब सीरीज ही नहीं बल्कि समाज सेवा के प्रति उनके लगाव को लेकर लोगों में हो रही चर्चा भी है। सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड होता रहता है जिसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखते ही बनती हैं।

आज के ट्रेंड के कुछ ट्वीट्स:

https://twitter.com/bhartijainTOI/status/884319227833851904

https://twitter.com/juniorbacchhan/status/884284323234537472

https://twitter.com/VedankSingh/status/884278139299307520

अब वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ कितने का कारोबार करती है ये तो वक़्त ही बताएगा पर विवेक ओबेरॉय समेत उनकी पूरी टीम में इसे लेकर काफी उत्साह है। वेब सीरीज का कांसेप्ट भारत में नया नहीं है, पर मुख्यधारा का कोई अभिनेता पहली बार इसमें आया है तो इसको लेकर लोगों में उत्सुकता पहले से काफी ज्यादा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें