एक फ़िल्म ऐसी हैं जो हममे आये दिन टेलीविजन पर नजर आती रहती हैं उस फ़िल्म का नाम हैं ‘सूर्यवंशम’.19 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने टेलीविजन पर कई बार टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड बना लिया है. इस फ़िल्म ने तबसे लेकर आज तक कई सारी सुर्खिया बटोर ली हैं. सूर्यवंशम यह एक ऐसी मूवी हैं जो इंडियन चैनल पर सबसे ज्यादा टेलीकास्ट होने का रिकार्ड बना लिया हैं. इस फिल्म को रूरल एरियाज में भी भी सबसे जादा पसंद किया जाता है. फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया था यह फ़िल्म बॉलीवुड में अब तक के सबसे जादा नामा कम चुकी हैं.

फिल्म के चर्चित किरदार:

फिल्म के कई किरदार मसलन हीरा ठाकुर, राधा, गौरी और मेजर रंजीत लोगों की जुबान पर रहते हैं. ये फ़िल्म लोगो ने इतन ज्यादा पसंद किया थी कि इस फिल्म का कोई सीन हो या फिर डायलॉग लोगों को रट गए हैं. आपको बता दे कि अब इस फिल्म के 19 साल पुरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी.

टेलीविजन पर फ़िल्म के बार बार आने की वजह :

हालांकि अब फिल्म के टीवी पर बार-बार आने की वजह सामने आ चुकी है.बार-बार फिल्म दिखाने की जो वजह सामने आ रही है वो ये है कि यह फिल्म 21 मई 1999 में रिलीज़ हुई थी और उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था. मतलब फिल्म और चैनल दोनों सेम ईयर में ही आए थे.

दूसरी वजह यह भी सामने आई कि जिस चैनल पर यह फिल्म आती है उसने इसके 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं. इसी वजह से यह फिल्म बार-बार दिखाई जाती है. आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था.

इस दुनिया में नही रही फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस:

फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या रघु अब इस दुनिया में नहीं हैं. 17 अप्रैल, 2004 को बेंगलुरु के पास एक प्लेन क्रैश हादसे में सौंदर्या की मौत हो गई थी. सौंदर्या ने 1992 में फिल्म ‘गंधर्वा’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम को मिलाकर 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. सौंदर्या को 6 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके थे. हालांकि साउथ में एक्टिव रहीं सौंदर्या की ‘सूर्यवंशम’ पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें