बॉलीवुड के अधिक रोमांटिक गाने वाले प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह आज 30 साल के हो गए है. अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. अरिजीत इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है. फिल्मों में गाये हुए उनके सभी गानों को दर्शकों को बेहद पसंद करते है. अरिजीत को बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म आशिकी 2 के ‘क्योंकि तुम ही हो’ से पहचान मिली. उन्होंने इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल करने के लिए बहुत स्ट्रगल किया लेकिन इस गाने ने उन्हें सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
अरिजीत के 10 बेस्ट गाने :
- साल 2012 में आई फिल्म ‘एजेंट विनोद’ का ‘राबता‘ गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया था.
- फिल्म ‘आशिकी-2’ का ‘तुम ही हो‘ गाने से अरिजीत को इंडस्ट्री में पहचान मिली.
- साल 2014 में आई फिल्म ‘सिटीलाइट’ का ‘मुस्कुराने की वजह‘ बहुत मशहूर हुआ था.
- सनी लियॉन की फिल्म ‘जैकपॉट’ का ‘कभी जो बदल बरसे‘ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
- अक्षय की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का ‘सोच न सके‘ गाने को लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा था
- फिल्म ‘यह जवानी है दिवानी’ का ‘कबीरा‘ बहुत मशहूर हुआ था.
- बिपाशा बासु की फिल्म ‘क्रियेचर -3D का ‘सावन आया है‘.
- फिल्म ‘सनम रे’ के सनम रे गाना भी इस लिस्ट में शामिल है.
- फिल्म ‘हार्टलेस’ का ‘मैं ढूंढने को ज़माने में‘ भी दर्शकों को बहुत पसंद आया.
- हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख़ की फिल्म ‘रईस’ का ‘जालिमा‘ भी इस लिस्ट में शामिल है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें