अमेरिका में बीते कुछ समय से लगातार भारतीय मूल के लोगों पर हमले किये जा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में अमेरिका के कंसास में एक भारतीय इंजिनियर को मामूली सी झड़प में गोली मार दी गयी थी. हमलावर ने गोली मारते समय इस इंजिनियर को भारत वापस लौट जाने की धमकी भी दी थी. इसके साथ ही बीते दिन दक्षिणी अमेरिका के करौलिना में भी एक गुजराती व्यवसाई की गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी. जिसके बाद एक सिख को गोली मारकर घायल कर दिया गया है, यहाँ पर इस तरह के हमले का यह तीसरा मामला है.

हमलावर ने नकाब पहनकर किया था हमला :

  • यूएस एमिन बीते कुछ समय से भारतियों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं.
  • बता दें इन हमलों की शुरूआत भारतीय मूल के एक इंजिनियर को गोली मारकर ह्त्या करने के साथ हुई है.
  • यह मामला यूएस के कंसास का हैजहाँ एक बार में एक अमेरिकी ने मामूली से झड़प के चलते इस व्यक्ति को गोली मार दी थी.
  • आपको बता दें हमलावर ने गोली मारते समय इस व्यक्ति को भारत वापस लौट जाने की बात कही थी.
  • जिसके बाद बीते दिन एक गुजराती व्यवसाई हर्निश पटेल की भी गोली मारकर ह्त्या कर दी है.
  • जिसके बाद वाशिंगटन के केंट शहर से इस तरह के हमले का तीसरा मामला सामने आ रहा है.
  • बता दें कि इस हमले के तहत एक सिख को निशाना बनाया गया है.
  • स्थानीय पुलिस के अनुसार यह सिख व्यक्ति अपने घर के बाहर अपना वाहन ठीक कर रहा था.
  • इस दौरान एक हमलावर उसके पास आया और उसके साथ झड़प करने लगा.
  • पीड़ित के अनुसार यह व्यक्ति करीब 6 फीट का एक गोरा था जिसने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था.
  • बताया जा रहा है कि हमें के वक़्त यह व्यक्ति भी सिख से भारत वापस जाने की बात कह रहा था.
  • जिसके बाद झड़प बढ़ने के बाद इस हमलावर ने सिख व्यक्ति को गोली मार दी जो उसकी बाजू से छूती हुई पार हो गयी थी.
  • हालाँकि इस हमले में इस सिख व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं लगी है,
  • परंतु फिर भी यहाँ कि पुलिस द्वारा इस मामले को संगीनता से लिया जा रहा है.
  • यही नहीं हमला होने के बाद से ही इस हमलावर की तलाश की जा रही है.

#UPInvestorsSummit2018

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें