भारतीय नौसेना द्वारा वैसे तो हमेशा से ही युद्धाभ्यास किये जाते हैं. परंतु इस बार सेना बल द्वारा ना केवल सैन्याभ्यास किया गए हैं बल्कि अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया है. बता दें कि नौसेना द्वारा युद्ध की तैयारियों को परखने के लिए एक बड़ा अभ्यास किया गया है.
युद्ध ऑपरेशन को मजबूती देने के उद्देश्य से किया गया अभियास :
- भारतीय नौसेना द्वारा अपने अभ्यास में कई परीक्षण किये गए.
- जिनमे से परमाणु ताकत से लैस पनडुब्बियाँ, INS विक्रमादित्य,
- साथ ही वायुसेना के एसयू-30 व जगुआर लड़ाकू विमान ने भी हिस्सा लिया है.
- इसके अलावा नौसेना द्वारा थियेटर लेवल रेडिनेस एंड ऑपरेशनल एक्सरसाइज यानी ट्रोपेक्स-2017 के तहत भी सभी सेनाओं के मिले-जुले बेड़े की युद्ध तैयारियों का जायज़ा लिया गया.
- आपको बता दें कि नौसेना द्वारा किये गए इस अभ्यास का मूल कारण सेना की युद्ध या ऐसी स्थितियों में तैयारियों का जायज़ा लेना था.
- इसके अलावा इस तरह की स्थितियों में सभी सैन्य बालों को एक साथ मिलकर हमला बोलने की तैयारी कराना था.
बैंक कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, मंगलवार को रुक सकता है कामकाज!सेना प्रश्न पत्र लीक: एक सेवानिवृत्त जवान सहित अन्य संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी!UPSC सिविल सेवा परीक्षा की सीटें हुई कम, 980 परीक्षार्थी होंगे भर्ती!मणिपुर के इंफाल में हुआ बम धमाका, ज़िंदा बम भी बरामद!