जम्मूकश्मीर व हिमांचल में हिमस्खलन की चेतावनी
जम्मूकश्मीर के सोनमर्ग, गुरेज़ व माछिल में बीते दिनों आये हिमस्खलन के बाद मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर यहाँ व हिमांचल में हिमस्खलन की चेतावनी दी गयी है. जिसके तहत अगले 24 घंटे यहाँ रहने वाले निवासियों केव लिए खतरनाक बताये गए हैं.
24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट :
- बीते दिनों जम्मूकश्मीर के सोनमर्ग, माछिल व गुरेज़ में हिमस्खलन आया था.
- जिसमे सेना के 51 RR व 115 यूनिट के जवान शहीद हो गए थे.
- बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में करीब 19 जवान आ गए थे.
- जिसके बाद मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर इन इलाकों में हिमस्खलन होने के आसार नज़र आ रहे हैं.
- आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जम्मू कश्मीर के इलाके जिनमे कुपवाड़ा,
- साथ ही बांदीपोरा, गंदरबल, कुल्मार्ग, बडगाम, अनंतनाग, पुंछ,
- इसके अलावा डोडा, किश्तवार व कारगिल शामिल हैं.
- वहीँ हिमांचल के चंबा, लाहौल-स्पीती, मंडी, काँगड़ा, सिरमौर, शिमला व किन्नौर मेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणापत्र!दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएचडी शोधकर्ताओं के लिए पोर्टल का संचालन!लंबे इंतज़ार के बाद माँ से मिला नन्हा इफ्तिखार, धोखे से लाया गया था भारत!अरविन्द केजरीवाल ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान के लिए किया लोगों का धन्यवाद!
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )