भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही कप्तानी करते नजर आएंगे। भज्जी मुश्ताक अली इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की अगुवाई करते नजर आएंगे। भज्जी का टीम इंडिया में वापसी का रास्ता भी खुल सकता है।
भज्जी के हाथ लगा बड़ा मौका-
- यह हरभजन सिंह के पास खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका है।
- इससे भज्जी का टीम इंडिया में वापसी का रास्ता भी खुल सकता है।
- हरभजन सिंह सैयद मुश्ताक अली में नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे।
- चयन समिति ने भज्जी को नॉर्थ जोन की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है।
- इस टीम में कई स्टार्स खिलाड़ी भी शामिल है।
- कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट, वनडे और टी-20 खेल चुके हैं।
- नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला साउथ जोन से होगा।
- यह मुकाबला मुंबई के सीसीआई में 12 फरवरी को होगा।
टीम इस प्रकार है- हरभजन सिंह (कप्तान), शिखर धवन, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत/उंमुक्त चंद (विकेटकीपर), मंयक डागर, युजवेंद्र चहल, मोहित शर्मा, परवेज रसूल, एआर पचेरा, ऋषि धवन, उमर नजीर, प्रदीप सांगवान और आशीष नेहरा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”cat” orderby=”random”]
यह भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफ़ायर 2017: भारत महिला टीम ने श्रीलंका को मात देकर की शानदार शुरुआत
यह भी पढ़ें: प्रशंसकों की हौसलाअफजाई शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा देती है : पीआर श्रीजेश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें