देश में इस साल की शुरुआत से ही कई आतंकी गतिविधियाँ देखने को मिल रही हैं. एक तरफ आतंकी सीमा पार कर लगातार घुसपैठ कर रहे हैं, वहीँ कुछ आतंकी देश में पहले से ही मौजूद हैं और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी बीच आतंकवादी निरोधक संगठन(ATS) द्वारा गुजरात से दो आतंकी गिरफ्तार किये गए हैं. बता दें कि यह दोनों आतंकी लोन वुल्फ हमला करे की फिराक में थे.
क्या होता है लोन वुल्फ हमला :
- गुजरात की ATS द्वारा दो संदिघ्दों को गुजरात के ही राजकोट व भावनगर से गिरफ्तार किया गया है.
- बता दें कि जांच एजेंसी द्वारा दोनों ही सगे भाई बताये जा रहे हैं.
- यही नहीं क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर ने खुलासा किया है कि यह दोनों किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे.
- यही नहीं उन्होंने बताया कि दोनों आतंकी लोन वुल्फ हमले द्वारा आतंक फैलाने की साजिश कर रहे थे.
- आपको बता दें कि लोन वुल्फ हमला एक बेहद खतरनाक हमला होता है.
- इस हमले को अंजाम अकेले बिना किसी तरह की सहायता के दिया जाता है.
- यही नहीं यह हमला तब किया जाता है जब कही भीड़ इक्कट्ठी हो जाये.
- ख़ास बात यह है कि इस तरह के हमले करने वाले लोग या तो अकेले होते हैं.
- या फिर किसी आतंकी संगठन द्वारा इन हमलावरों के दिमाग में हिंसा भर दी जाती है.
- परंतु इस तरह के हमलों की ज़िम्मेदारी किसी आतंकी संगठन द्वारा नहीं ली जाती है.
- क्योकि उनके अनुसार यह एक अकेले व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गयी हिंसा होती है.