लोन की खातिर एक छात्रा ने लिखा पीएम को पत्र, तुरंत मिला जवाब!
पीएम मोदी अपना कार्यभार संभालने के साथ ही जनता की तकलीफों को सुलझाने के लिए जाने जाते हैं. जिसके तहत जनता को उम्मीद रहती है कि उनकी मांग पूरी करने के लिए कोई बैठा है. इसी क्रम में कर्नाटक की एक एमबीए की छात्रा ने भी अपनी समस्या के चलते पीएम मोदी के नाम एक पत्र लिखा है. जिसके तहत उसने पीएम से गुहार लगाई की उसे आगे पढने के लिए लोन दिलवाने में मदद की जा सके. जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिए गए कि इस छात्रा की हर संभव मदद की जा सके.
अच्छे अंक आने के बाद भी एमबीए के लिए नहीं मिल रहा था लोन :
- कर्नाटक के एक मुस्लिम मध्यमवर्ग परिवार से ताल्लुख रखने वाली सारा को बीते दिनों खासी परेशानियाँ देखनी पड़ी थीं.
- दरअसल उसे अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक आने के बाद भी लोन नहीं मिल पा रहा था.
- जिसके तहत लगातार कोशिशों के बाद भी विफल रहने के बाद उसने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगायी.
- जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया गया.
- साथ ही कर्नाटक सरकार से कहा गया कि इस छात्रा की हर संभव मदद की जाए.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा की गयी इस पहल के बाद सारा को बड़ी आसानी से लोन मिल गया है.
- जिसके बाद उसके पूरे परिवार ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
- आपको बता दें कि सारा ने जब पत्र लिखा था तब उसे यह उम्मीद नहीं थी के इस तरफ से इतनी जल्दी परिणाम आयेंगे.
- जिसके बाद वे पीएम मोदी द्वारा की गयी उसकी मदद से बेहद खुश व उनकी शुक्रगुज़ार है.
- आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मात्र दस दिनों में इस छात्रा की गुहार पर प्रतिक्रिया दी गयी है.
- जिसके बाद अब इस छात्रा को अपनी एमबीए पूरी करने में बहुत सहायता मिलेगी.