शादियों के मौसम में विभिन्न तरीके के सजावट और तरह-तरह के पकवान लोगों को आकर्षित करते हैं. आपने कई लोगों को यादगार शादी बनाने के लिए लाखों-करोड़ों तक खर्च करते देखा होगा. ऐसे में अब शादियों को यादगार बनाने के लिए अनूठी शादी का प्रचलन भी चल रहा है. शादी का मौसम चल रहा है. जगह-जगह शादी के मण्डप देखे जा सकते हैं लेकिन गुजरात के सूरत में एक विवाह ऐसा भी हुआ जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया. इससे पहले दिसंबर 2016 में औरंगाबाद के लासुर में हुई अनोखी शादी हुई थी. जहां एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में 90 बेघर लोगों को घर का तोहफा दिया था.
दहेज न लेकर पेश किया मिशाल:
- इस अनोखी शादी में वर और वधू पक्ष ने एक रुपये का खर्च नहीं किया.
- विवाह मंदिर में संपन्न हुआ और जो मेहमान आए थे वो अपने घर से टिफिन साथ लेकर आए थे.
- इस विवाह में लड़की वालों ने न ही दहेज दिया और न ही लड़के वालों ने लिया.
- दुल्हन महज एक जोड़े कपड़े में शादी के लिए मंदिर पहुंची थी.
- ये परिवार कबीरपंथी सतनाम संस्था में यकीन करता है.
- शादी इतनी सादगी से हुई कि मंदिर में कुछ मंत्र पढ़े गए और शादी संपन्न हो गई.
आकर्षण का केंद्र रहा टिफिन:
- इस विवाह में सबसे ज्यादा आकर्षित किया शादी का खाना.
- यहां जो लोग भी शादी में शामिल होने आए वे साथ में घर से टिफिन लेकर आए थे.
- जिसमें सभी लोगों ने एकसाथ मिलकर अपने-अपने टिफिन से खाना खाया.
- खास बात यह भी रही कि शादी में आए मेहमान कोई तोहफा भी लेकर नहीं आए थे.
- हर कोई केवल दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद दे रहा था.
- आज की महंगाई के वक्त में ये शादी सच में एक उदाहरण है.
……………………………………………………………………………….
Web Title : सूरत में हुआ एक विवाह ऐसा भी
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..