असम के तिनसुकिया जिले में ‘यूनाइटेड लिबरेटेड फ्रंट आफ असम’ उल्फा और सेना के बीच चल रही मुठभेड़ में किये गए ‘आईईडी’ विस्फोट में 3 सैनिक शहीद हो गए हैं जब कि कुछ अन्य सैनिक घायल हो गए हैं । बताया जा रहा है की असम में तिनसुकिया जिले के डिगबोई क्षेत्र में उल्फा आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर IED डिवाइस द्वारा हमला किया। सेना के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने बताया कि आतंकियों ने सड़क पर एक तात्कालिक विस्फोटक डिवाइस (आईईडी) लगाया था। उन्होंने कहा कि जब आईईडी विस्फोट से सेना का काफिले रुका तब आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी । न्यूटन ने बताया की घायल सैनिकों को एक अस्पताल में पहुँचाया गया जहां उनमें से तीन सैनिकों की मृत्यु हो गई।
उल्फा द्वारा किया गया था ये हमला
- असम के तिनसुकिया जिले में सेना और उल्फा आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
- इस मुठभेड़ में उल्फा आतंकियों ने सड़क पर आईईडी डिवाइस लगा कर सेना के वाहन को निशाना बनाया ।
- आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट कर के सेना के काफिले को रोका।
- काफिला रुकने पर उल्फा आतंकियों ने काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
- इस गोलाबारी में सेना के 3 जवान शहीद हो गये जब कि कुछ सैनिक अन्य घायल हुए हैं।
- ANI ने भी इस मामले कि जानकारी दी है।
#UPDATE: Death toll of Army jawans rises to 3 after an IED blast and a ongoing encounter with ULFA terrorists in Assam's Tinsukia
— ANI (@ANI) November 19, 2016