[nextpage title=”10 बड़े ब्रांड्स” ]
जब भी आप बाजार में या इन्ॅॅटरनेट पर किसी बड़े ब्रान्ड का कोई सामान खरीदते है। तो आप अपने पसंंदीदा ब्रान्ड की पहचान उसके ऊपर छपेे लोगो सेे करते है। हर किसी ब्रान्ड का अपना अलग लोगो होता है जो उस ब्रान्ड की पहचान बन जाता है। ये लोगो सिर्फ अपने ब्रान्ड्स की पहचान ही नहीं करवाते बल्कि इनके पीछे कुुछ ऐसे राज छुुपे होते है जिनकी जानकारी जनसाधारण को बहुत कम होती है। यहां आपको दस ऐसे बड़े ब्रान्ड्स के लोगो की जानकारी मिलेगी जिसके पीछे छिपे राज का पता शायद ही आपको हो।
1.AMAZON
[/nextpage]
[nextpage title=”10 बड़े ब्रांड्स” ]
2.GOOGLE
अगर हम सर्च इंजन की बात करें तो सबसे पहले जहन में एक ही नाम आता है और वो है GOOGLE. आज GOOGLE के पास हमारे किसी भी तरह के सवालों के अनगिनत जवाब हैं। यही वजह है कि GOOGLE विश्व का नंबर सर्च इंजन बन गया है। अापको ये जानकर ताज्जुब होगा कि GOOGLE शब्द या उसके लोगो का ईजाद एक गलती से हुआ था। शुरूवात में गूगल का नाम बैकरब था, जिसे कंपनी बदलना चाहती थी। कंपनी बैकरब का नाम बदलकर GOOGOL रखना चाहती थी। GOOGOL में तीन जीरो का इस्तेमाल इसे हज़ार के आंकड़े से मिलता जुलता बनाता था और नाम को बदलने के दौरान गलती से GOOGOL को GOOGLE लिख दिया गया। नाम अच्छा लगा तो आज भी लोग इसे गूगल के नाम से जानते हैं।
3.PEPSI
वर्ष 2008 में पेप्सी ने अपने नये लोगो के भुगतान के लिए लगभग 1 मिलियन डाॅॅलर खर्च किये। सिर्फ लोगो के लिए इतने पैसे खर्च करने के पीछे पेप्सी का मकसद ये था कि ये कम्पनी अपने ब्रान्ड के जरिये पुनर्जागरण, सापेक्षता का सिध्दांंत, ब्रहमान्ड को दिखाना चाहता था। इस लोगो को ब्रहमान्ड की कुंजी की तरह बनाया गया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”10 बड़े ब्रांड्स” ]
4.NESTLE
नेस्ले एक जर्मन शब्द है और नेस्ले के लोगो को 1968 में सर हेनरी नेस्ले ने डिज़ाइन किया था। नेस्ले के लोगो में एक छोटा सा घोसला दिखया गया था जिसमें एक पक्षी अपने परिवार के साथ था। बाद में इस लोगो को चेंज कर दिया गया जिमसें एक चिड़िया अपने बच्चों के साथ बैठी है। इस लोगो का मकसद था कि जिस तरह एक चिड़िया (मां) घोसले में अपने बच्चों के लिए चुन-चुन कर खाना लाती है ठीक उसी तरह नेस्ले का हर प्रोडक्ट चुनिंदा और भरोसेमंद है।
5.TOYOTA
शुरूआती दिनों में TOYOTA का असली नाम TOYODA था जोकि TOYOTA के फाउंडर के TOYODA EBLEM के नाम पर रखा गया था। 1936 में इसका नाम बदल दिया गया जिसका मकसद बाजार में लोगो के डिज़ाइन के कॉम्पिटिशन से था। TOYOTA का मौजूदा लोगो तीन ओवल शेप से मिलकर बनाया गया है। एक बड़े ओवल शेप में दो छोटे ओवल शेप का इस्तेमाल हुआ है जोकि कंस्यूमर और कंपनी के रिश्ते को दिखाता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”10 बड़े ब्रांड्स” ]
6.Tostitos
इसमें जो बीच में दो टी है उन्हे कुछ इस तरह बनाया गया है जैसे दो दौस्त हो और वो आपस में चिप्स को शेयर करते हो।
7. ADDIDAS
इस लोगो में तीन काली पट्टियों का इस्तेमाल हुआ है जोकि ये दर्शाता है कि इस कंपनी का मकसद खिलाड़ियों को उच्चााइयों की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करना है।
[/nextpage]
[nextpage title=”10 बड़े ब्रांड्स” ]
8.BMW
BMW का लोगो इतिहास के उन पन्नों को दर्शाता है जब सेकंड वर्ल्ड वॉर में इस्तेमाल हुए एयरक्राफ्ट के इंजन नीले और सफ़ेद रंग के बने हुए थे, जोकि जर्मन मिलिट्री के लिए बनाया गया था। BMW के लोगो में नीले और सफ़ेद रंग का होना आकाश की उचाइयों को छूने की तरफ इशारा करता है।
9.IBM
IBM का लोगो 1972 में पॉल रैंड ने बनाया था। इस लोगो में ब्लू लाइन का इस्तेमाल IBM कंपनी के स्पीड और बहुउद्देशयता को दिखाता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”10 बड़े ब्रांड्स” ]
10.MC DONALD
ये एक ऐसा ब्रान्ड है जो पूरी दुनिया में पहचाना जाता है। इस ब्रान्ड के लोगो एक एक बड़ा सा एम बना हुआ दिखाई देता है। यहा इस एम का मतलब इस कम्पनी के नाम से भी है लेकिन इसका एक और भी मतलब निकलता है जो इस ब्रान्ड की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। इस एम को अगर आप गौर से देखे तो ये किसी महिला के पोषित होते हुए वक्षस्थलो की तरह दिखता है।
[/nextpage]