10 साल की बच्ची की मां की दो साल पहले मौत हो गई। शराबी पिता ने बच्ची को छोड़ दिया। लालन-पालन के लिए बच्ची को एक रिश्तेदार दिल्ली ले गई। वहां उसके पति ने बच्ची के साथ कई बार यौन शोषण किया।
बच्ची के स्केच की मदद से आरोपी को मिली सजा-
- एक रेप पीड़िता मासूम के स्केच ने बलात्कारी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
- अदालत ने बच्ची के स्केच को अहम सबूत मानते हुए आरोपी को सजा दी।
- यह घटना करीब दो साल पुरानी है इस कारण इसके पुष्टि कर पाना मुश्किल था।
- लेकिन बच्ची के स्केच को सबूत मानते हुए अदालत ने आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई।
क्या है पीछे की कहानी-
- बच्ची की मां की दो साल पहले मौत हो गई और शराबी पिता ने बच्ची को छोड़ दिया।
- इसके बाद एक रिश्तेदार लालन-पालन के लिए बच्ची को दिल्ली ले गई।
- इस दौरान उसके पति ने बच्ची के साथ कई बार यौन शोषण किया।
- बच्ची घर से भाग निकली और 2014 में एक बस में मिली।
- इसके बाद बच्ची को चिल्ड्रेन होम भेज दिया गया।
- यहाँ बच्ची ने अपनी आपबीती सुनाई।
- इसके बाद बच्ची का मेडिकल परिक्षण हुआ और शोषण के संकेत मिले।
यह भी पढ़ें: मंदसौर : सीएम शिवराज सिंह आज किसानों के परिवारो से करेंगे मुलाक़ात!
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में गंगा सफाई के लिए 1 हजार करोड़!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#10 year old rape victim
#Child Molestation
#child rape
#Child raped by uncle
#Crime against woman
#Crime in Delhi
#Crime News
#Delhi
#delhi news
#girl molestation in delhi
#girl raped in Delhi
#girl sketches
#rape
#rape capital delhi
#sexually assaulted
#sketch of rape victim send accused to jail