सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के दौरान 500 व 1000 के बड़ी संख्या वाले नोटो के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके बाद पहले सरकार द्वारा 500-2000 के नए नोट निकाले गए परंतु 1000 के नोटों के लिए जनता अभी भी इंतज़ार कर रही है. जिसके बाद अब खबर है कि जल्द ही सरकार 1000 के नए नोट बाज़ार में उतार सकती है.
RBI ने शुरू किया प्रोडक्शन :
- भारतीय रिज़र्व बैंक के हवाले से खबर आ रही है कि जल्द ही बाज़ार में 1000 रूपये का नोट आ सकता है.
- जिसके तहत अब RBI की प्रिंटिंग प्रेस में इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि बैंक द्वारा यह नोट जनवरी में आने की संभावना थी,
- परंतु 500 रूपये के नोट की बढ़ती मांग के चलते यह नोट बाज़ार में उतारा नहीं जा सका.
- आपको बता दें कि अब तक इस नोट के सर्कुलेशन में आने की कोई निश्चित तारीख नहीं है.
- गौरतलब है कि गत वर्ष 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से करीब 15.44 लाख करोड़ की मुद्रा चलन से बाहर हो चुकी थी.
- जिसके तहत सरकाए व रिज़र्व बैंक द्वारा 500-1000 के नए नोट बंद कर दिए गए थे.
- जिसकी जगह चलन में नयी जगह 500-2000 के नए नोटों ने ले ली थी.
- इसके अलावा RBI के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने 8 फरवरी को बताया था कि 500-2000 समेत सभी डेनोमिनेशंस की 9.92 लाख करोड़ रुपए की करंसी 27 जनवरी तक सर्कुलेशन में आ गई थी.