Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

सऊदी में भूख से बेहाल 10 हजार से ज्यादा भारतीयों की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज

sushma swaraj

सऊदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद करीब 10,000 भारतीय कामगार वित्तीय मुश्किलों के चलते भयंकर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं। भारत सरकार ने खाड़ी देश में खाद्य संकट का सामने कर रहे भारतीयों की मदद के लिए विदेश सुषमा स्वराज आगे आयीं हैं।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके पुरे मामले पर जानकारी दी है और कहा कि सभी भारतीयों की हर संभव मदद की जायेगी।

स्वराज ने उस देश में रह रहे 30 लाख भारतीयों से अपने बंधुओं की सहायता करने की अपील की और कहा कि भारतीय राष्ट्र के सामूहिक संकल्प से ज्यादा ताकतवर कुछ नहीं है।

विदेश मंत्री ने कहा कि एम जे अकबर वी के सिंह सऊदी और कुवैत की सरकारों के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे और इस संकट से निपटने में मदद की अपील करेंगे।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘हमने रियाद में भारतीय दूतावास से कहा है कि वह सऊदी अरब में बेरोजगार भारतीय कामगारों को मुफ्त राशन मुहैया कराए.’ उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में भारतीय नागरिकों को काम न मिलने के कारण वित्तीय समस्यायों से जूझना पड़ रहा है।

विदेश मंत्री ने कहा-

सऊदी अरब और कुवैत में हमारे भाइयों-बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सऊदी अरब में नौकरी गंवाने वाले किसी भारतीय को भूखा नहीं रहना पड़ेगा।
मैं पुरे मामले पर निगरानी रख रही हूँ।
सऊदी अरब में कुवैत की तुलना में हालात ज्यादा ख़राब हैं।
अपने सहयोगियों को सऊदी और कुवैत भेजकर वहां की सरकारों से भी मदद की अपील की जायेगी।

उधर, वाणिज्य दूतावास ने जेद्दा के भारतीय समुदाय के साथ मिलकर पहले ही 15,475 किग्रा अनाज एवं अन्य सामान वितरित किया है।

गौरतलब है कि सऊदी और कुवैत में काम ना मिलने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय कामगार भूखों मर रहे हैं और उनके पास न तो खाने के पैसे बचे हैं और ना वो इस विकट स्थिति में भारत वापस ही आ सकते हैं। सुषमा स्वराज द्वारा आश्वासन मिलने के बाद इन कामगारों की उम्मीद बढ़ी है।

Related posts

RTI ने राजन व उर्जित पटेल की कमाई का किया खुलासा!

Vasundhra
8 years ago

इन 4 में से बनेगा अगला RBI का गवर्नर, सरकार ने किया शार्टलिस्ट

Rupesh Rawat
9 years ago

SC ने क़र्ज़ माफ़ी के आदेश पर लगाई रोक, किसानों को लगा झटका!

Namita
7 years ago
Exit mobile version