देशभर में सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटो पर प्रतिबन्ध का आज 12वां दिन है. परंतु बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ में कोई खास कमी नजर नहीं आ रही है. जिसपर आज बैंकों में छुट्टी होने के कारण ATM पर भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है.
कैश को लेकर मारामारी :
- हाल ही में सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी का आज 12वां दिन हैं.
- बीते दिनों जहाँ कैश की किल्लत को लेकर मारामारी थी वही अभी भी हालात सुधारते नज़र नही आ रहे हैं.
- जनता की माने तो अभी भी कैश को लेकर अब भी मारामारी की स्थिति बनी हुई है.
- ऐसे में रविवार को बैंकों की छुट्टी होने की वजह से एक बार फिर जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- साथ ही एटीएम पर ज्यादा भीड़ उमड़ने की आशंका जताई जा रही है.
- आपको बता दें कि शनिवार को बैंक तो खुले रहे थे.
- परंतु इंडियन बैंक एसोसिएशन के ऐलान के मुताबिक सिर्फ बुजुर्ग ही बैंक आकर पुराने नोट बदल सके थे.
- वही दूसरी ओर बैंक खातों में तय सीमा से ज्यादा कैश जमा कराने वालों को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किए हैं.
- हर नोटिस में कैश जमा कराने की तारीख और रकम का जिक्र किया गया था.
- नोटिस में खाताधारकों से कैश के स्त्रोत की जानकारी मांगी गई है.